समाजसेवी सत्यनारायण मोदानी ने किया वैक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ

रामजीदास मोदानी फाउंडेशन नरायना-जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी एवं डॉ. आर के टोंग्या ने जयपुर के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में राजस्थान के प्रथम एडल्ट वैक्सिनेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात स्पीकर डॉ. पंकज आनन्द, डॉ. सतीश माथुर एवं डॉ. आर के टोंग्या ने उपस्थितजनों को वैक्सिनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें सत्यनारायण मोदानी वर्ष 2007 से चिकित्सा संबंधित सेवाओं से जुड़े हुए हैं और समय समय पर जयपुर के नामचीन अस्पतालों के माध्यम से कैम्प लगाकर जनसेवा कर आमजन को लाभान्वित कर रहे हैं। मोदानी माहेश्वरी समाज के तोपखाना रास्ता, चांदपोल स्थित महेश अस्पताल में चिकित्सा मंत्री है। वहीं जयपुर माहेश्वरी समाज द्वारा श्याम नगर में संचालित श्री माहेश्वरी डायलिसिस डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर में संयोजक पद पर पदस्थापित है। मोदानी ने बताया कि रामजीदास मोदानी फाउंडेशन के डिस्काउंट कार्ड से राजधानी के 25 नामचीन अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं लेने पर डिस्काउंट लिया जा सकता है। जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन