महिला संगठन जोन 6 द्वारा जयपुर में ब्राह्मण कन्या के विवाह में सराहनीय योगदान
जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन जोन 6 द्वारा 9 जुलाई, 2024 को सम्पन्न एक गरीब ब्राह्मण परिवार की कन्या सुश्री प्रीति शर्मा के विवाह में करीब एक-डेढ़ लाख के उपहार कन्यादान में दिये गए। उपहारों में सोने व चाँदी के आभूषण, वॉशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, इस्त्री, गृहस्थी व रसोई के विविध सामान, साडिय़ाँ, सूट, पैंट-शर्ट, मेवे इत्यादि इत्यादि विभिन्न सामान भेंट किया। इस आयोजन में जोन के सभी पदाधिकारियों एवं कुछ सदस्यों ने मात्र 2-3 दिन में सम्पर्र्क कर उपहार एकत्रित कर पूर्ण निष्ठा, सहयोग एवं उदारता का परिचय दिया। जोन की अध्यक्ष श्रीमती सुलभा सारड़ा ने बताया कि जिला की अध्यक्ष उमा सोमानी का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला। जोन 6 की अध्यक्षा श्रीमती सुलभा सारड़ा, मंत्री श्रीमती मेघा झंवर, सुलोचना बांगड़, शोभा बजाज, हेमलता सारड़ा, अनिता परवाल, सीमा माहेश्वरी, नुपुर मोदानी, सुमन सामरिया एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या श्रीमती उमा अजमेरा, जिला की कार्यालय मंत्री श्रीमती रजनी पेड़ीवाल, श्रीमती सिंपल फलोड़, श्रीमती सुनीता मूंदड़ा, श्रीमती माया तोषनीवाल भी उपस्थित रही। दिल्ली से श्रीमती रश्मि माहेश्वरी का भी इस अवसर पर विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम की जिला संरक्षक श्रीमती उमा परवाल एवं जिला मंत्री श्रीमती सविता राठी ने भी सराहना की।

Latest News
