जिला महिला संगठन जयपुर द्वारा छात्राओं को कॉपी वितरण

जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में दिनांक 18 जुलाई, 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अंबेडकर नगर (करतारपुरा फाटक के पास), जयपुर की छात्राओं को 1000 कॉपियां वितरित की गयी। नवीं एवं दसवीं कक्षा की छात्राओं को 6 कोपियों का सेट दिया गया और तीसरी तक की छात्राओं को दो कोपियों का सेट प्रदान किया गया। इस प्रोग्राम के प्रायोजक श्री रमेश एवं अनिता मूंदड़ा थे। जिला संगठन की मंत्री सविता राठी ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा सोमानी, श्री रामकिशन सोमानी, जिला मंत्री सविता राठी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता मूंदड़ा, श्री रमेश मूंदड़ा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा अजमेरा उपस्थित थी। बच्चों ने हनुमान चालीसा एवं कुछ गाने, भजन आदि प्रस्तुत किये। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं अल्पाहार का आयोजन रखा।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन