MCC द्वारा श्रीमती मधु भूतड़ा, जयपुर को सामाजिक चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया
श्री माहेश्वरी समाज की संस्था अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के द्वारा समाज के सहस्त्रों प्रबुद्ध के मध्य गुलाबी नगरी जयपुर की श्रीमती मधु भूतड़ा 'अक्षरा' को उनके सामाजिक एवं वैचारिक सेवा हेतु सामाजिक चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया है, जो अत्यंत गौरव की बात है। वर्तमान में वह इस राष्ट्रीय संस्था की जयपुर जिलाध्यक्ष है। यह संस्था अपनी निस्वार्थ कृत्यों द्वारा संपूर्ण देश में लोकप्रियता की नई मिशाल बना रही है, जहां प्रतिदिन नई सोच और मानवीय भावों से जुड़ कर सेवा कार्य किया जा रहा है और एक ही लक्ष्य कि समाज को कैसे प्रगति के शिखर पर लेकर जाएं और हमारी प्राचीन पावन संस्कृति को कैसे बचाया जाए।
Latest News
