माहेश्वरी समाज नरायना (जयपुर) के चुनाव सम्पन्न
माहेश्वरी समाज नरायना (जयपुर) के अध्यक्ष, युवा संगठन एवं महिला मण्डल का चुनाव निर्विरोध हुआ। इसमें समाज के अध्यक्ष श्री रामरतन मालू, युवा संगठन के अध्यक्ष श्री धीरज मोदानी एवं महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी राठी को चुना गया। तीनों अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के लिए समाज द्वारा अधिकृत किया गया। नरायना में बहुत समय बाद में इस प्रकार के तीनों माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष का चुनाव हुआ हैं।
Latest News
