श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर ने समाज स्थापना के शताब्दी वर्ष अमृत महोत्सव में धूमधाम से मनाया गया वंशोत्पत्ति दिवस

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर ने अपना वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी दिनांक 15 जून 2024 को समाज बंधुओं की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व भागीदारी के साथ अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। समाज महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा ने बताया कि महेश नवमी पर्व को इस बार चार दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें जयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, साथ ही श्री माहेश्वरी महिला परिषद की तरफ  से सांस्कृतिक संध्या 'मधुरम' का आयोजन भी किया गया। 
महेश नवमी के पावन पर्व का शुभारंभ चौड़ा रास्ता स्थित माहेश्वरी बालिका विद्यालय भवन में प्रात: 8:30 बजे माहेश्वरी समाज की स्थापना के समय वर्ष 1925 से विराजित राजा सेठ बलदेव दास जुगल किशोर बिड़ला परिवार द्वारा प्रदत्त भगवान महेश के चित्र की पूजा अर्चना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर आगीवाल (रिटायर्ड IFS), विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार झंवर (समाजसेवी एवं प्रमुख व्यवसायी), स्वागताध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद बियानी (सिंगापुर प्रवासी) तथा विशेष अतिथि श्री आर. डी. बाहेती (समाज संरक्षक एवं पूर्व समाज अध्यक्ष) रहे,  साथ ही इस अवसर पर श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी सहित अनेकों गणमान्य व प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम संयोजक श्री विजय मोहता ने जानकारी दी कि शताब्दी वर्ष अमृत महोत्सव के चलते इस बार महेश नवमी पर्व के आयोजन को विशेष और आकर्षक बनाने के मनोरथ से आयोजन समिति द्वारा सभी समाज बंधुओं को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए पीले चावल बांटकर निमंत्रण किया गया।
हाथी घोड़ों के लवाजमे, बुलेट बाइक रैली, विंटेज कारों, ब्रास बैंड, नासिक ढोल-ताशा-मंजीरा बैण्ड, शिव बारात एवं नृत्य तथा भव्यतम झांकियों से सुसज्जित शोभा यात्रा शाम 5:30 बजे माहेश्वरी गल्र्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर से रवाना होकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्सव जनोपयोगी भवन पहुंची। मार्ग में समाज के अनेकों उदारमना समाज बंधुओ ने शोभायात्रा का स्वागत किया तथा जलपान की व्यवस्था की। श्री सुरेंद्र मांधना, श्री राजेंद्र -रितेश भाला, निवारू रोड माहेश्वरी परिवार, महेश प्रगति क्लब, बियानी कॉलेज, शेखावाटी मारवाड़ माहेश्वरी परिषद तथा जयपुर जिला माहेश्वरी सभा का शोभा यात्रा के भव्य स्वागत एवं अल्पाहार में योगदान रहा।

शताब्दी वर्ष में आयोजित महेश नवमी के इस विशेष कार्यक्रम में समस्त समाज को जोडऩे की कड़ी में प्रथम बार समाज की सहयोगी व अंतर्गत संस्थाओं माहेश्वरी शिक्षा समिति, अभिनंदन जनोपयोगी भवन, माहेश्वरी डायग्नोस्टिक एवं डायलिसिस सेंटर, आरोग्यम आदि भी शोभायात्रा में सहयोगी बने तथा अपने अलग-अलग मंचों के माध्यम से शोभायात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज बंधुओं और नारी शक्ति का उत्साह सातवें आसमान पर था और हर कोई इस आयोजन को अपना पारिवारिक आयोजन मानते हुए अपना श्रेष्ठतम योगदान देने को आतुर था। समाज महिलाओं के एक ग्रुप द्वारा नासिक ढोल-मंजीरों की विशेष तैयारी करते हुए शोभायात्रा और महाआरती के समय अपनी प्रस्तुति दी गई और कार्यक्रम के आकर्षण को नवीन बुलंदियां प्रदान कीं। उत्सव भवन द्वारा स्वादिष्ट ठंडाई के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। बर्फानी बाबा की मनोहारी झांकी के सामने शिव-पार्वती वरमाला के पश्चात् हजारों समाज बंधुओ ने महाआरती में भाग लेकर भगवान महेश-मां पार्वती के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में हजारों समाज बंधुओं की ऐतिहासिक उपस्थिति ने सबको सुखद एहसास करवाया।
कार्यक्रम कोषाध्यक्ष श्री अर्पित कासट ने बताया कि शोभा यात्रा की मेजबान माहेश्वरी गल्र्स पब्लिक स्कूल की तरफ  से शोभा यात्रा आयोजन में उल्लेखनीय व्यवस्थाएँ की गईं, जिसमें पूरे भवन की सजावट, कलश व्यवस्था, समाज बंधुओं के लिए स्वादिष्ट नाश्ता, एनसीसी टीम, आर्केस्ट्रा तथा पेयजल के उत्तम प्रबंध किये गये। साथ ही स्कूल स्टाफ  का व्यवस्थाएं बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री केदारमल भाला ने बताया कि इस वर्ष महेश नवमी पर्व का विशेष महत्व रहा, क्योंकि समाज की स्थापना का यह शताब्दी वर्ष चल रहा है। पुरखों द्वारा 100 वर्ष पहले जिस छोटे से समाज की नींव रखी गई थी, आज वह समाज बंधुओं की सतत मेहनत, समर्पण और विशिष्ट प्रयासों के परिणामस्वरूप सफलता और प्रतिष्ठा के शिखर तक पहुंचा है और सेवाभावी दानदाता अनवरत समाज हित मे अपने मुक्त हाथों से सहयोग कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि इस वर्ष महेश सेवा कोष में महेश नवमी पर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि एकत्रित की गई। शताब्दी वर्ष आयोजन के चलते इस बार समाज के सभी संरक्षकों और पूर्व अध्यक्षगणों का सम्मान भी किया गया ताकि आने वाली पीढ़ी उन सभी गणमान्यों की जीवनी से प्रेरित होकर समाज सेवा के पथ पर अग्रसर हो सके।
उपाध्यक्ष (वित्त) श्री पवन बजाज एवं अर्थ मंत्री श्री रविन्द्र झंवर ने संयुक्त रूप से बताया कि महेश सेवा कोष के लिए विगत दो महीनों में समाज के भामाशाहों और दानदाताओं से विभिन्न नवीन कोष तथा पुराने स्थापित कोषों में अभिवृद्धि के जरिये रिकॉर्ड राशि संग्रहित की गई। महेश सेवा कोष में संग्रहित इस राशि को जरूरतमंद समाज बंधुओं के लिए वर्षपर्यन्त शिक्षा, सामाजिक सरोकारों, आर्थिक सहायता, भरण पोषण, कन्या विवाह आदि प्रकल्पों में सहयोग के लिए काम लिया जाता है। उत्सव भवन में आयोजित कार्यक्रम में महेश सेवा कोष के प्रमुख दानदाताओं को सम्मानित किया गया।
महेश सेवा कोष के लिये राशि संग्रहण कार्य में समाज अध्यक्ष श्री केदारमल भाला, महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा, संरक्षक श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.), संरक्षक श्री सत्यनारायण काबरा (जे.डी. सुपारी), उपाध्यक्ष-शिक्षा श्री बजरंग लाल बाहेती, उपाध्यक्ष-समाज श्री संजय माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष-शिक्षा अनिल सारड़ा, कोषाध्यक्ष-समाज श्री सुशील जाजू, श्री भंवर लाल लोहिया, श्री आत्माराम काबरा, श्री बेणीप्रसाद कचोलिया, श्री नथमल मालू, श्री किशन राठी, श्री कमल साबू, श्री घनश्याम कचोलिया, श्री गोविंद परवाल, श्री अरविंद मांधनिया, श्री रमेश परवाल, श्री गोपाल राठी, श्री अनिल अजमेरा, श्री विष्णु तोषनीवाल, श्री महेश मूंदड़ा, श्री लक्ष्मी नारायण मोदानी, श्री महेश चांडक, श्री श्यामदास मंत्री, श्री राजरतन पटवारी, श्री संदीप मूंदड़ा, श्री मदन झंवर, श्री केशव सोनी, श्री श्याम जाजू, श्री विनोद मूंदड़ा, श्री रामप्रसाद कांकाणी, श्री मुकेश राठी, श्री पूनमचंद भाला, श्री मालचंद बाहेती, श्री गिरिराज लढ्ढा, श्री शंकर लाल लढ्ढा, श्री भवानी शंकर बाहेती, श्री सांवरमल परवाल, श्री सतीश सारडा, श्री रामदास मालपानी, श्रीमती उमा सोमानी एवं श्रीमती शशि लखोटिया सहित अनेकों सेवाभावी बंधुओं, कार्यकारणी सदस्यों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन महाभोज के साथ हुआ, जिसमें करीबन 4,000 समाज बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन