जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा विशाल महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न

दिनांक 09 जून 2024 रविवार को सिविल लाइन्स, जयपुर स्थित केशव नगर जन उपयोगी भवन में जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा विशाल महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 54 युगलों ने सहभागिता प्रदान की। प्रत्येक युगल को पूजा हेतु पूजन सामग्री, नर्मदेश्वर शिवलिंग उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक युगल यजमान को अलग अलग विद्वान पंडितों द्वारा मंडप पूजन एवं रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया। कुल 65 विद्वान पंडितों ने कार्यक्रम में महा रुद्राभिषेक को सम्पन्न कराया। परिसर मे स्थित भोलेनाथ के मंदिर में केदारनाथ धाम की बर्फ की झांकी सजायी गयी एवं 108 दीपकों से महाआरती की गई। महाआरती के प्रायोजक श्री अरुण मालपानी एवं भक्ति संध्या के प्रायोजक श्री तेज प्रकाश रांदड रहे। बर्फ की झांकी के प्रायोजक श्री उमेश सोनी थे। कालोनी वासियो के अनुसार मंदिर के इतिहास में पहली बार इतनी सुंदर झांकी सजायी गयी। सभी भक्तों ने ढोल ताशों की धुन पर नृत्य एवं आरती का आनंद लिया। दोपहर सागार की व्यवस्था के अतिरिक्त सायंकाल भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें 650 समाज बंधुओं ने भाग लिया। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें समस्त सहभागियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री आलोक झंवर, सह संयोजक श्री दामोदर लोहिया, श्री ललित समधानी, श्री गोविन्द तोतला, श्री हिमांशु कोगटा एवं श्री कमल लाहोटी थे। श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष श्री केदारमल भाला, पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंग लाल जाखोटिया, श्री बजरंग लाल बाहेती, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज, जिला मंत्री श्री गोविंद परवाल, अर्थ मंत्री श्री राधेश्याम काबरा, प्रचार मंत्री श्री कौशल सोनी, महासभा कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश सोनी समारोह में उपस्थित रहे। 65 पंडितों के सामुहिक मंत्र उच्चारण से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ऐसा अद्वितीय एवं अभूतपूर्व कायक्रम समाज के इतिहास में पहली बार हुआ।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन