रामजीदास मोदानी फाउंडेशन जयपुर द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित
रामजीदास मोदानी फाउंडेशन, नरायना-जयपुर द्वारा आयोजित नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचे करवाकर 200 लोग लाभान्वित हुए। रामजीदास मोदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी ने बताया कि शिविर में जयपुर के इटर्नल हॉस्पिटल द्वारा बीपी, सुगर, बीएमआई, बीएमडी (हड्डियों की जांच) जांचों के साथ ईसीजी की गई। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर केयर द्वारा मेमोग्राफी (स्तन जांच), पेप स्मीयर टेस्ट (गर्भाशय जांच), एक्स रे (फेफड़ों की जांच), सीए 125 (ओवरी जांच), पीएसए (प्रोस्टेट जांच), जांचों सहित अन्य रक्त परिक्षण किये गये। एएसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्र सम्बंधित जांचे की गई। इस दौरान रामजीदास मोदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी, मंत्री रवि मोदानी, लक्ष्मीनारायण मोदानी, सोनू मोदानी, राधेश्याम काबरा, रमेश कुमार भैय्या, राजकुमार अजमेरा, विष्णु असावा, पुष्पकांता मोदानी, उमा सोमानी, रेखा धूत, उमा परवाल, अंजू तापडिय़ा, निर्मला राठी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Latest News
