साहित्य और समाज का अनूठा संगम गुलाबी नगरी जयपुर में
जयपुर प्रवासी संघ (रजि.) मुंबई की संस्था द्वारा आयोजित यह मातृ शक्ति प्रतियोगिता में जयपुर की मधु भूतड़ा 'अक्षरा' के लेखन को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया, जिसके लिए 'अक्षरा' ने संस्था के निर्णायक मंडल के साथ सभी उपस्थित समाज बंधुओं का काव्य के माध्यम से आभार जताया। गवर्निग संरक्षक श्री किशन राठी द्वारा आयोजित इस अद्भुत कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर अध्यक्ष श्री केदार भाला, महिला परिषद् अध्यक्ष ज्योति तोतला के साथ समाज के नव निर्वाचित संरक्षक श्री सत्यनारायण काबरा (जे.डी.सुपारी), श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) एवं समाज के विभिन्न पदों पर सुशोभित श्री शांति लाल जागेटिया, श्री अनिल सारडा, श्री पवन बजाज, श्री जमना लाल बजाज, श्री गोविंद परवाल, श्री अमित गट्टानी, श्री संजय बियानी, श्री भगवान लढ्ढा, श्री अशोक मालू, श्रीमती अनुराधा कचोलिया, श्रीमती सुनीता पेड़ीवाल, श्रीमती सुमित्रा काबरा, श्रीमती श्रद्धा काबरा, प्रधान संपादक श्री नीरज अजमेरा और श्री हरीश डागा तथा कई नामों से अनभिज्ञ समाज के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति ने इस समारोह को न सिर्फ भव्य बनाया, अपितु यादगार आत्मीय शाम में परिवर्तित कर दिया। इस प्रतियोगिता में देश भर की सैंकड़ों प्रविष्टियों में क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर अंजु लखोटिया और कविता फोफलिया ने अपना विशिष्ट स्थान बनाया। इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी विजेताओं को दुपट्टा, मुक्तनहार एवं मातृ फोटो सहित अति सुंदर सम्मान पत्र प्रदान किया गया और साथ में राठी साहब ने समाज के नव संरक्षकों का भी इंद्रधनुषी दुपट्टे से भरपूर स्वागत सत्कार किया। हिंदी भाषा एवं साहित्य की समाज का जुडऩा अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है।

Latest News
