जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला संगठन पूर्वी क्षेत्र द्वारा गरबा रास 2025 का आयोजन किया गया

संगठन कोषाध्यक्ष संजू सोनी और उपाध्यक्ष सूर्यकांत डागा ने समाज की महिलाओं और कन्याओं के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरबा रास का धूमधाम से आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शेफाली सांखला थाना अधिकारी नागोरी गेट और विशिष्ट अतिथि रामकिशोर भट्टड, फूलकौर मूंदड़ा और ममता बाहेती थे। दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, माता रानी के जयकारे के साथ ही कार्यक्रम का आगाज किया गया। संयोजक मंजू डागा, सहसंयोजक रंजीता बूब, वीणा सोनी और रेखा आदि ने कार्यक्रम संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से किया। उपहार की बौछार ललिता धुत और निर्मला सोनी के द्वारा की गई। संगीता सोनी और सुनीता लढ्ढा ने बताया पिछले 10 दिनों से प्रशिक्षण शिविर में 70 से 80 महिलाओं ने और बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया। समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह ने संगठन की सभी महिलाओं का उत्साह वर्धन किया और ऐसी भक्ति और शक्ति पर आधारित कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal