लायंस क्लब कासगंज डायमंड द्वारा किया गया सेवा कार्य

दिनांक 27.9.25 को लायंस क्लब कासगंज डायमंड के बैनर तले लायन अनुराग माहेश्वरी जोन चेयरपर्सन के सौजन्य से अपने स्वर्गीय पिताजी की पुण्य स्मृति में अपने प्रतिष्ठान मैक्संस रेलवे रोड कासगंज पर जरूरतमंद 15 लोगों को आईसाइट (नजर) परीक्षण करवाकर नि:शुल्क चश्मे बनवाकर वितरित किए गए, जिसके लिए सभी लाभार्थियों ने आयोजक को हृदय से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्लब की ओर से लायन ए.के. सिंह पुंढीर रीजन चेयरपर्सन, लायन अनुराग माहेश्वरी जोन चेयरपर्सन, लायन राजकुमार जाखेटिया चार्टर अध्यक्ष, लायन विनय कुमार माहेश्वरी अध्यक्ष, लायन सुनील गुप्ता, सचिव सहित लायन डीएस चौहान, मनोज जाखेटिया, मेहा माहेश्वरी सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद रहे।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal