स्वर्गीय श्री गौरीशंकर पुत्र स्वर्गीय श्री गोविन्दराम राठी की स्मृति में वराणी राठी परिवार (श्री महानंद राठी, कैलाश राठी (भाई), भवानी एवं नरेन्द्र राठी (पुत्र), दिलीप राठी (पार्षद), अनिल, गिरीश, ललित एवं जितेन्द्र राठी (भतीजे), जतिन एवं डॉ. विशाल राठी (पौत्र) सांचौर द्वारा समाज सेवा हेतु पांच लाख ग्यारह हजार रुपए श्री माहेश्वरी सेवा सदन ट्रस्ट जसोल, एक लाख इक्यावन हजार रुपए श्री माहेश्वरी समाज सांचौर, इक्यावन हजार रुपए श्री माहेश्वरी समाज जयपुर को दिये गये, इसी के साथ ही श्री नंदी गौशाला बाड़मेर, गौशाला गडरारोड़, गौशाला हेल्प अहमदाबाद, गौशाला महेश धाम गौशालाओं में प्रति गौशाला ग्यारह हजार रुपए की भी घोषणा की गई। माहेश्वरी समाज सांचौर की तरफ से समस्त वराणी राठी परिवार का हार्दिक आभार।
|