श्री प्रवीण माहेश्वरी, कोयंबटूर ने प्राप्त किया लॉनटेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
माहेश्वरी समाज कोयम्बटूर के सदस्य श्री प्रवीण माहेश्वरी, जो कि एक पेशेवर चार्टड अकाउंटेड है, ने कोयंबटूर कोस्मोपोलटिन क्लब द्वारा 22 अगस्त 2025 को आयोजित जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के युगल ग्रुप वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर के अपने खेल कौशल का परिचय दिया। यह ज्ञातत्व रहे कि कोयंबटूर कोस्मोपोलटिन क्लब, कोयंबटूर का सबसे पुराना (स्थापित 1891) क्लब है एवं खेलकूद के प्रोत्साहन में एक अग्रणीय संस्थान है। श्री प्रवीण की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी पत्रिका परिवार ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Latest News
