ओसियां में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितंबर 2025 को श्री माहेश्वरी समाज संस्थान ओसिया के भवन में रखा गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री भारत विकास परिषद ओसियां एवं श्री माहेश्वरी समाज संस्थान ओसियां होंगे तथा सहयोगी माहेश्वरी नवयुवक मंडल ओसियां,माहेश्वरी महिला मंडल ओसियां, बजरंग दल ओसियां, विश्व हिंदू परिषद ओसियां होंगे। श्री माहेश्वरी समाज संस्थान ओसियां के सचिव जेपी सोनी एवं भारत विकास परिषद ओसियां के सचिव श्रवण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-जोर से तैयारी चल रही है।
Latest News
