श्री माहेश्वरी सभा चेन्नई सत्र 2025-27 के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री गौरी शंकर राठी व उनकी पूरी टीम का शपथ ग्रहण समारोह
श्री माहेश्वरी सभा, चेन्नई (सत्र 2025–2027) के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री गौरीशंकर राठी जी एवं उनकी नई कार्यकारिणी टीम का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 03 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे, डी.जी. वैष्णव कॉलेज, अरुमबक्कम, चेन्नई के सभागार में आयोजित किया जा रहा है।
डॉकटर अशोक जे मूँधडा ने बताया की इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि –अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी सोनी (नागपुर), से होंगे ।
सभा के सचिव श्री संजय मूंदड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे माहेश्वरी समाज के अतिरिक्त अन्य समाजों के विशिष्ट अतिथियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन की सभी तैयारियाँ बड़े उत्साह और उत्सवपूर्वक के साथ कर ली गई है!
डॉकटर अशोक जे मूँधडा ने बताया की इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि –अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी सोनी (नागपुर), से होंगे ।
सभा के सचिव श्री संजय मूंदड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे माहेश्वरी समाज के अतिरिक्त अन्य समाजों के विशिष्ट अतिथियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन की सभी तैयारियाँ बड़े उत्साह और उत्सवपूर्वक के साथ कर ली गई है!
Latest News
