हापुड़ माहेश्वरी महिला मंडल ने किया कजरी तीज उत्सव का आयोजन

फ्रीगंज रोड़, हापुड़ स्थित रेस्तरां में 1 अगस्त को हापुड़ माहेश्वरी महिला मंडल ने कजरी तीज उत्सव का आयोजन किया। इसमें महिलाओं ने रंग बिरंगे कपड़े पहनकर जमकर नृत्य किया और विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान बेमिसाल जोड़ी का खिताब ममता माहेश्वरी, गार्गी माहेश्वरी व स्वास्तिक को दिया गया। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष आशा सम्मान और कार्यक्रम की संयोजिका समीक्षा माहेश्वरी और प्रीति माहेश्वरी ने बताया कि कजरी तीज माहेश्वरी समाज का एक बड़ा त्यौंहार है इसमें सभी सुहागन निर्जला व्रत रखती हैं रात को चंद्रमा को अध्र्य देकर प्रसाद ग्रहण करती है। शालिनी, रश्मि और शीला ने मनमोहक भजनों से वातावरण भक्ति में कर दिया। दीपिका, तनु, समीक्षा, श्वेता, प्रियंका, दिया और खुशी सोमानी कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही। मधु माहेश्वरी और रूबीना माहेश्वरी ने सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन