लक्ष्मणगढ़ माहेश्वरी समाज द्वारा समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान व सातुड़ी तीज के पर्व पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ माहेश्वरी समाज द्वारा समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान व सातुड़ी तीज के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समाज के बंधुओ ने दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात महेश वंदना व सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठजनों का (65 उम्र से ज्यादा) माला, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। अनुज चितलांगिया ने राजस्थानी गीत की प्रस्तुति दी व सुरेश बांगड़ ने कविता पाठ किया व सभी को गेम्स भी खिलाये गए। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अनिल सोमानी ने बताया कि हमें समय-समय पर वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन मिलता रहता है यह हमारे लिए अमूल्य है और समाज की महिला शक्ति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण योगदान दिया, यह एकता ही हमारी शक्ति है, यही हमारी पहचान है। 

मंच संचालन विमला मूंदड़ा, सोनू सोमानी, भावना चितलांगिया, रेनू काबरा ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका विमल मूंदड़ा थी। राम स्वरूप सोमानी ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर समाज के प्रेम प्रकाश सोमानी, जयप्रकाश सोमानी, सुशील चितलांगिया, लक्खी चितलांगिया, नरेश चितलांगिया, विष्णु काबरा, सुनील काबरा, श्याम मूंदड़ा, सुमित काबरा, मुरलीधर काबरा, सुरेश काबरा, किशन लखोटिया, डॉ. प्रकाश मूंदड़ा, आनंद सोमानी, समाज की महिलाएं भी उपस्थित रही जिसमें लक्ष्मी सोमानी, संतोष काबरा,  रेखा सोमानी, नेहा सोमानी, सविता लड़ा, रेनू चितलांगिया, रेखा मूंदड़ा व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति रहे। कार्यक्रम पश्चात सभी ने सामूहिक भोजन किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन