श्री अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर की प्रबन्धकारिणी-समिति की बैठक का दिनांक 30.08.2025 का होगा आयोजन
श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर की प्रबन्धकारिणी समिति के वर्तमान सत्र की सोहलवीं बैठक अध्यक्षजी के निर्देशानुसार शनिवार, दिनांक 30 अगस्त, 2025 को दोपहर 3.00 बजे आयोजित करने का निश्चित हुआ है। बैठक में निम्नांकित विषय विचार हेतु रखे गये है -(1) भगवान महेश की पूजा अर्चना ।(2) गत् प्रबन्धकारिणी समिति बैठक दिनांक 25 मई, 2025 की कार्यवाही-रिपोर्ट की पुष्टि।(3) अध्यक्षीय उद्बोधन।(4) सभी भवनों के संयोजकों एवं प्रभारी द्वारा अपने-अपने भवन की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करना।(5) अयोध्या में सेवा-सदन के भवन निर्माण के सम्बन्ध में अभी तक की प्रगति की जानकारी।(6) मुख्यालय-पुष्कर में कृष्ण भवन निर्माण के सम्बन्ध में अभी तक की प्रगति की जानकारी।(7) नाशिक एवं जगन्नाथपुरी भवन के सम्बन्ध में अभी तक की प्रगति की जानकारी।(8) अंकेक्षित आय-व्यय 2023-2024 का अवलोकन एवं पुष्टि करना तथा वित्तीय वर्ष 2024-2025 की आय-व्यय की जानकारी देना।(9) प्रस्तावित बजट 2025-2026 पर चर्चा एवं स्वीकृति।(10) तृतीय कन्या/तृतीय संतान जन्म प्रोत्साहन एवं सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन-पत्रों की स्वीकृति व पात्र आवेदकों को साधारण सभा में एफ. डी. आर. प्रदान किये जाने की जानकारी।(11) अन्य विषय अध्यक्षजी की अनुमति से।(12) दिवंगत समाजबन्धुओं एवं शहीद हुएसुरक्षा प्रहरियों के लिये शोक-श्रद्धांजलि।(13) महामंत्री द्वारा धन्यवाद एवं अध्यक्षजी द्वारा बैठक समाप्ति।
Latest News
