बीकानेर में "THE HATT" मेले का हुआ उद्घाटन
जस्सूसर गेट बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में तीन दिवसीय दिनांक 25,26,27 जुलाई 2025 "THE HATT" प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन हुआ। माहेश्वरी सदन में आयोजित मेले की संयोजिका श्रीमती कंचन राठी ने बताया की मेले का उद्घाटन बीकानेर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ द्वारा किया गया। मेले की सहसंयोजिका विभा बियानी ने जानकारी देते हुए बताया की तीन दिवसीय आयोजित सावन मेले में लगभग 50 स्टॉल्स लगाई गई है जिसमें मुख्य रूप से ज्वेलरी, रेडीमेड कपड़े, लड्डू गोपाल की ड्रेस, आभूषण आदि प्रमुख है। विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स के अलावा खाने-पीने की स्टॉल्स सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कंचन राठी के अनुसार उद्घाटन के अवसर पर निशा झंवर, अंजलि झंवर, कोमल राठी संतोष राठी सरला लोहिया, चंद्रकला कोठारी रश्मि राठी, श्यामा बाहेती, मीना लखोटिया, शशि बिहानी, गौरी शंकर राठी, मुन्ना बिहानी, गोपी किशन पेड़ीवाल, पवन कुमार राठी, अनिल चांडक आदि उपस्थित थे। मेले की सहसंयोजी का विभा बियानी ने बताया कि इस बार भी तीन दिवसीय मेला में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से मेहंदी प्रतियोगिता तथा सावन क्वीन प्रतियोगिता प्रमुख रहेगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Latest News
