कोलकाता मधुरम डागा ने मुंबई में जीता मि. इंडिया का खिताब
कोलकाता महानगर के बड़ाबाजार इलाके के सिकदर पाड़ा में रहने वाले मधुरम डागा ने मुंबई में मि. इंडिया का खतिाब जीता है। 2004 में स्थापित रुबरु ग्रुप की ओर से गत छ: महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होते रहे कई सारे ऑडिशन में देश भर से लगभग बीस से तीस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गोवा में हुए सेमी फाइनल के ऑडिशन में 26 प्रतिभागियों के साथ मधुरम का सेलेक्शन भी मुंबई में आयेजित होने वाले फाइनल राउंड के लिये हुआ। जिसमें मधुरम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में बीच प्रतियोगिता के सारे मापदंडों में खरा उतरते हुए फाइनल में पहुंचे करीब 16 अन्य प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया। गत वर्ष 2024 में इस प्रतियोगिता के विजेता रहे विष्णु चौधरी और कार्यक्रम की होस्ट तथा जज दिव्या अग्रवाल (बिग बॉस वीनर 2021) ने मधुरम को मिस्टर इंडिया की ट्रॉफी प्रदान की। इस कामयाबी के बाद अपने घर कोलकाता पहुंचे भवानीपुर कॉलेज में बीकॉम सेकेंड इयर के छात्र मधुरम ने बताया कि मॉडलिंग और एक्टिंग में उसकी शुरु से ही रुचि रही है। चार साल के कैरियर में उसने ताज होटल, पीटर इंग्लैंड, रिलायंस फैशन जैसे कई बड़े ब्रांडस् के लिए मॉडलिंग भी की है। मधुरम ने इसके पहले भी डेनिम मॉडल 2023, आईसीएन इंटरनेशनल 2023, एफफेस- 2024 प्रतियोगिता भी जीती है। मधुरम का कहना है पश्चिम बंगाल राज्य के लिए पहली बार इस खिताब को जीतने की खुशी के साथ मेरा अगला लक्ष्य अब मि. इंटरनेशनल अवार्ड को अपने नाम करना रहेगा। मधुरम के मम्मी पापा निर्मला चंद्र कुमार डागा (राजस्थान के बीकानेर शहर के मूल निवासी) का कहना है कि मधुरम के बड़े भाई श्रेयांस डागा (एमबीए) की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में रुचि है और मधुरम का मॉडलिंग में इंटरेस्ट है। ऐसे में वे अपने बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक आगे बढ़ाने के लिए हर तरीके से प्रयासरत हैं।

Latest News
