माहेश्वरी सखी संगठन चितौडग़ढ़ द्वारा एग्जिबिशन उमंग तरंग का आयोजन सम्पन्न
माहेश्वरी सखी संगठन चितौडग़ढ़ द्वारा कुंभा नगर में महेश भवन में आयोजित दो दिवस एग्जिबिशन उमंग तरंग का उद्घाटन अखिल भारतीय संजीवनी सिद्ध समिति प्रभारी कुंतल तोषनीवाल द्वारा किया गया। संगठन के अध्यक्ष विनीता लड्ढा और सचिव पिंकी मूंदड़ा ने जानकारी दी कि इस दो दिवसीय मेले में महिला द्वारा अलग-अलग तरह की स्टार लगाई गई जो न केवल राजस्थान राज्य की जोधपुर, जयपुर, काकरोली, भीलवाड़ा, अजमेर, निंबाहेड़ा अपितु आगरा, सूरत, वडोदरा, मुंबई, जामनगर, अहमदाबाद आदि राज्यों से भी आई। संगठन कोषाध्यक्ष सोनिका भंडारी ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षक राखियां, जयपुरी कुर्ती, सूरत के कपड़े, आगरा की मिठाई, इमिटेशन ज्वेलरी, साडिय़ां, बच्चों के कपड़े, सनग्लासेस हैंडीक्राफ्ट आइटम वाजिब दामों में एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए गए। मेले में माहेश्वरी समाज की कई महिला पदाधिकारी भी मौजूद थी। मेले को सफल बनाने में संगठन की सुनीता भंडारी, ज्योति कोठारी, निशा भंडारी, रंजना भंडारी, सोनू पुगलिया, मेघा मालू, श्वेता भराडिया, कविता, श्रेया पुंगलिया, मोनिका, मेघा मालू, माया समदानी, वंदना भंडारी, लीला, सीमा भंडारी, सुचिता मंत्री, रितु, मधु, सीमा ईनाणी, पूर्णिमा, संगीता भंडारी, कृष्णा भंडारी, स्नेहा का भी सहयोग रहा।

Latest News
