रतनगढ़ माहेश्वरी सभा ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सम्पन्न


रतनगढ़ माहेश्वरी सभा ट्रस्ट, शंकरा आई हॉस्पिटल व जिला अंधता निवारण समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 29वां नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन में हुआ। ट्रस्टी व शिविर प्रभारी नरेंद्र झंवर ने बताया कि इन्द्रचन्द थर्ड वेलफेयर ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से लगे  शिविर में 102 मरीजों की मोतियाबिंद जांच कर 51 मरीजों का चयन नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया व शेष मरीजो को माहेश्वरी सभा ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क दवाई दी गयी। चयनित रोगियों को ऑपरेशन के लिए जयपुर ले जाया गया। वहां उनका ऑपरेशन आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का किया गया। शिविर शुरू होने से पूर्व भगवान शंकर की प्रतिमा के आगे डॉ.दीपशिखा, अपर लोक अभियोजक जयकांत बिंवाल, मांगीलाल स्वामी, नन्दकिशोर माटोलिया, पूर्णमल कम्मा, मुरलीधर मण्डगिरा, महाबीर रामगढिय़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। आगुन्तक अतिथियों का स्वागत नरेश पेड़ीवाल व रामोतार चांडक ने किया। इस मौके पर एडवोकेट रजनीकांत सोनी, राकेश जाजू, महेश जाजू आदि ने अपनी सेवाएं दी।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन