कोलकात्ता में सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण का आयोजन सम्पन्न

सुप्रसिद्ध उद्योगपति बाबू श्री हरि मोहन जी बांगड़ की प्रेरणा से VKPM SEVA TRUST द्वारा कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा (महिला एवं युवा संगठन) के सहयोग एवं सुंदर देवी बेणुगोपाल बांगड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से माहेश्वरी अविवाहित बालिकाओं/युवतियों को सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण की श्रृंखला में 9 वर्ष से 26 वर्ष उम्र की युवतियों का द्वितीय चरण का प्रथम टीकाकरण 20 जुलाई 2025 को कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के कार्यालय में सुसंपन्न हुआ। टीकाकरण का प्रारंभ अयोध्या कारसेवक स्वर्गीय श्री अविनाश माहेश्वरी के पिता श्री माणक चन्द माहेश्वरी एवं माता श्रीमती अक्षय माहेश्वरी द्वारा दीप प्रवज्जलन के साथ हुआ। श्री किशन बिनानी एवं श्रीमती पल्लवी समधानी द्वारा आये हुये अतिथियों का शाल प्रदान कर स्वागत किया गया।

द्वितीय चरण के प्रथम टीकाकरण में 200 बालिकाएं / युवतियां का टीकाकरण संपन्न हुआ। VKPM SEVA TRUST, कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सदस्यगणों तथा मारवाड़ी रीलीफ सोसाइटी के प्रशासक श्री ओपी मिश्रा के चिकित्सीय समूह तथा श्री योगेंद्र बिहानी एवं नन्द कुमार लढ़ा के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में VKPM ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंत्री सर्वश्री सुरेश झंवर एवं बृजमोहन मूँधड़ा, प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री सर्वश्री विनोद जाजू एवं सम्पत मानधना, सर्वश्री भंवर लाल राठी, श्याम सुंदर बागड़ी, अशोक भट्टड़, राधेश्याम काबरा, राजेन्द्र बागड़ी, अनिल लखोटिया, सुशील चांडक, ललित माहेश्वरी, रमेश मूँधड़ा, सीमा भट्टड, नवरत्न झंवर, मधुसूदन इनानी, हरीश जाजू सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री किशन बिनानी के साथ सर्वश्री पुनीत बिनानी, हरीश दमानी, संजय माहेश्वरी एवं रमेश लखोटिया की कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन