अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब अहमदाबाद द्वारा आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन सम्पन्न
अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब अहमदाबाद द्वारा 6 दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष रितु मुकेश कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा अहमदाबाद, हैदराबाद, श्री शैलम आध्यात्मिक यात्रा 123 श्रद्धालुओं एवं 30 सेवाभावी सहयोगियों के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

इस यात्रा में बिरला मंदिर, चारमीनार, हुसैन सागर, श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, ब्रह्मराम्बा शक्तिपीठ, पाताल गंगा में पुण्यस्नान, शिखर शंकर व अन्य दिव्य दर्शन,समापन में रामोजी फिल्म सिटी का आनंददायक भ्रमण किया गया। श्रावण माह में श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक एवं स्पर्श दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अद्भुत अनुभव सभी के लिए अत्यंत भावविभोर कर देने वाला रहा। संचालन में अध्यक्ष रितु मुकेश कोठारी एवं मंत्री शारदा सुरेश नवाल एवं रेणु कमलेश ईनानी आदि का सहयोग रहा।

Latest News
