श्री रामजीदासजी मोदानी की जयन्ती पर वाटर कूलर व आर.ओ. भेंट

श्री अनुराग मोदानी, लक्ष्मीनारायण मोदानी, संगीता मोदानी व संजय सरदाना जयपुर की प्रेरणा से श्री रामजीदासजी मोदानी की 115वीं जयन्ती पर 14 जुलाई 2025 को श्री राकेश कुमार, अंजना सोनी, मधु सोनी, सिंधु जैन, विमला प्रजापत सदस्य सृष्टि क्लब जयपुर द्वारा महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय नरायना में वाटर कूलर व आर. ओ. भेंट किया गया। प्रधानाध्यापक श्री रमेश कुमार ने सभी का स्वागत किया व इस सहयोग के मोदानी परिवार व सृष्टि क्लब जयपुर को धन्यवाद दिया। साथ ही शाला भवन की जर्जर अवस्था के लिये नगर के भामाशाहों से मुक्तहस्त से दान देकर शीघ्र मरम्मत में सहयोग देने की अपील की।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन