धीरज चांडक, ईटानगर ने बढाया समाज का गौरव

सरदारशहर निवासी -ईटानगर (अरुणाचलप्रदेश) प्रवासी स्व. सावित्रीदेवी-स्व. मदनलाल चांडक के सुपौत्र व श्रीमती किरण-श्री शंकरलाल चांडक के प्रतिभाशाली  सुपुत्र धीरज चाण्डक ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परचम फहराते हुए IIT, Kharagpur संस्थान से Mathematics & Computing जैसे जटिल विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर परिवार तथा समाज को गौरवान्वित किया है। धीरज की इस उपलब्धि पर जुगल किशोर सोमानी जयपुर व माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन