लक्षिता राठी बीकानेर का विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया सम्मान

बीकानेर निवासी चांदरतन राठी एवं स्व. शांता देवी राठी की पौत्री व रश्मि-मनोज कुमार राठी की सुपुत्री लक्षिता राठी ने वर्तमान 2025 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सैकेण्डरी (वाणिज्य वर्ग) में 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। माहेश्वरी समाज बीकानेर के सामाजिक संवाददाता व लक्षिता के ताऊजी पवन कुमार राठी ने बताया कि मेधावी लक्षिता ने वर्ष 2023 में आयोजित सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। पवन कुमार राठी ने बताया कि लक्षिता प्रथम कक्षा से वर्तमान तक सदैव अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया है। लक्षिता वर्तमान में सीए की तैयारी कर रही तथा उसकी बड़ी बहन महक राठी भी वर्तमान में दिल्ली से UPSC की तैयारी कर रही है। वर्ष 2025 बोर्ड परीक्षा में लक्षिता द्वारा सी.सै. में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के पश्चात् उसे बीकानेर की विभिन्न सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह के अन्तर्गत सम्मानित किया जा चुका है जिसमें मुख्य रूप से दिनांक 17 जून 2025 (रविन्द्र रंगमंच) ''विद्यार्थी गौरव सम्मान'', दिनांक 22 जून 2025 (सुजानदेसर) ''सनातन प्रतिभा सम्मान'', दिनांक 6 जुलाई 2025 (रविन्द्र रंगमंच) ''आयुष्मान प्रतिभा सम्मान'' तथा दिनांक 13 जुलाई 2025 को श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा जिलास्तरीय ''जिला प्रतिभा सम्मान'' प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में उसे आगामी माह में राजस्थान सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जाना तय है। लक्षिता विभिन्न प्रकार की संस्थाओं से सम्मान प्राप्त कर न केवल व्यक्तिगत अपना बल्कि परिवार के साथ-साथ सम्पूर्ण बीकानेर माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया है हम सभी उसके उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की भगवान महेश से कामना करते हैं।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन