हरियाणा पंजाब प्रादेशिक महिला मंडल द्वारा तीज सिंजारे का आयोजन सम्पन्न

हरियाणा पंजाब प्रादेशिक महिला मंडल द्वारा श्रावण मास में तीज सिंजारे का आयोजन माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति स्थल में लोहार्गल धाम में किया गया। भगवान गणपति व देवाधिदेव भगवान उमा महेश के उद्घोष के साथ प्रेरणा स्तोत्र प्रादेशिक अध्यक्ष सीमा मूंदड़ा, सचिव अनु सोमानी, राष्ट्रीय कार्यसमिति पूनम राठी, कोषाध्यक्ष मंजू भुराडिय़ा व उत्तरांचल सह प्रभारी मंजू सोमानी के नेतृत्व में 55 बहनों के साथ सम्पन्न हुआ। 12 जुलाई प्रात: प्रकृति के मनोहारी दृश्यों का आनंद लेते हुए रानी सती (झुंझुनूं) मंदिर पहुंचे, सभी ने पूजार्चना एवं दर्शन किए। मंदिर परिसर में सभी ने स्वादिष्ट नाश्ता का आनंद लिया और लोहार्गल हेतु प्रस्थान किया। लोहार्गल में पारंपरिक भोजन, दाल-बाटी-चूरमा का आनंद लिया। सूर्य मंदिर एवं माहेश्वरी माता के दर्शन पूजा और सूर्य कुंड में स्नान किया। पुजारी जी द्वारा दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित एवं पाषाण शिला से 72 खापों की उत्पत्ति का संक्षिप्त विवरण दिया गया।

तीज सिंजारे में बहनों को पर्स और ब्रेसलेट देकर सिंजारे मनाए। सिंजारे के लिए सभी बहनें रंगबिरंगे परिधान पहने भगवान महेश के समक्ष  दीप प्रज्वलन, महेश वंदना की गई। सावन के झूले एवं भोलेनाथ के भजन की बहार के  संग नृत्य का आनंद उठाया। प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बहनों को पारितोषिक वितरण एवं माहेश्वरी भवन की व्यवस्थापक श्री ललित कुमार को अध्यक्षा सीमा मूंदड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। तंबोला, गेम्स खेले गए। 13 जुलाई को माँ शाकंभरी के दर्शन एवं पूजा अर्चना का सौभाग्य प्रकृति की गोद में वन भोजन कर सभी आनंदित हुए। तत्पश्चात खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की एकता और अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान हुआ और बहनों को एक दूसरे से रूबरू होने का अवसर मिला और एक  अविस्मरणीय अनुभव जिसे सभी ने अपने दिलों में संजो लिया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन