मारवाड़ी समाज के डॉक्टरों का किया गया अभिनंदन
हैदराबाद, 3 मई, तेलंगाना प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा वर्ष 2024-25 में उत्तीर्ण मारवाडी समाज के डॉक्टरों का अभिनन्दन समारोह आचिड्स स्थित राजस्थानी स्नातक ग्रंथ भवन में आयोजित किया गया। आरजीए हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह का दोष प्रज्वलन कर उद्घाटन अतिथि वरिष्ठ कंसलटेंट ऑनकोलॉजी डॉ. सचिन मर्दा, कंसल्टेंट इंटरबेशनल कार्डियोलाजिस्ट डॉ. काला जितेन्द्र कुमार, जनरल सर्जन डॉ. मोहन गुप्ता, डॉ. आर. एम. साबू व अध्यक्ष रामप्रकाश भंडारी एवं परामर्शदाता रमेश कुमार बंग ने किया। अवसर पर युवा डॉक्टरों को संबोधित करते हुए सम्मानित अतिथि डॉ. सचिन मर्दा ने कहा कि डॉक्टर का प्रोफेशन बहुत ही अच्छा है और पहले कदम पर आप पहुँच गये हैं लेकिन आगे का समय काफी कड़ी मेहनत कला और सीखने काला होगा जो सभी को प्रोफेशनली काफी मजबूत बनाने का कार्य करेगा। डॉक्टरों के लिए जरूरी है कि वह स्थानीय भाषा को जानें ताकि रोगी की परेशानी को दूर करने में आसानी है। उनहोंने कहा कि जीवन में एक पैशन होना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए सच्ची लगन और लक्ष्य होना बाहिए तभी व्यक्ति सफल होता है।
कई चार लोग लक्ष्य न होने के कारण भटक जाते हैं इसलिए जरूरी है कि तक्ष्य के साथ कार्य करें। सफल डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत, जीवन में लगातार सीखने की ललक, तकनीकी की जानकारी और मजबूत आत्मविश्वास होना चाहिए। डॉक्टर विश्व का सबसे अच्छा प्रोफेशन माना जाता है इसलिए सही दिशा में कार्य करें और आगे की पढ़ाई में शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बनने का प्रयास करें। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी अच्छी योजना दिमाग में वैठायेंगे तो परेशानी नहीं होगी।
सम्मानित अतिथि डॉ. काला जितेन्द्र कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टरों को समाज में बहुत ऊँचा दर्जा दिया जाता है इसलिए जीवन में मानव सेवा माधव सेवा के लक्ष्य को लेकर कार्य करें। जीवन में वही सफल होते हैं जिनमें पैशन होता है। चाहे जिस फील्ड में हो, एक्सीलेंस का प्रयास करें। डॉक्टर के पेशे में पैसा बहुत कमा सकते हैं और डॉक्टर जो कार्य कर सकता है वह दूसरा नहीं कर सकता। वर्तमान में हर क्षेत्र में बहुत ही प्रतिस्पर्धा है, इसलिए कड़ी मेहनत के साथ बढ़़ेे। जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। इस अवसर पर डॉ. मोहन गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस फिल्ड में बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने डॉ.आर. एम. साबू के जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि वह समाज के सबसे पुराने और अधिक प्रसिद्ध डॉक्टर रहे हैं जो समाज में भी काफी सक्रिय रूप से जुड़े हैं। अवसर पर डॉ.आर.एम. साहू ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में युवा पीढी समाज से दूर होती जा रही है। परिवार व समाज टूट रहे हैं जिनको बचाने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी अपने परिवार और समाज के साथ सक्रिय रूप से जुड़े। डॉ. सपना मर्दा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन में जिस प्रकार डॉक्टर के प्रोफेशन को चुना है, वैसे ही अच्छे जीवन साथी का भी चयन करें क्योंकि विचार न मिले तो जीवन काफी परेशानी भरा हो सकता है। जीवन में हमेशा प्रोफेशन, परिवार के साथ बेहतर तालमेल बनाये रखें। अवसर पर सभी का स्वागत अध्यक्ष रामप्रकाश भंडारी ने करते हुए कहा कि डॉक्टर बनने के बाद जीवन में हमेशा मानव सेवा माधव सेवा को ध्यान में रखकर कार्य करें। सेवा व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि समाज से परिचित हो सकें और समाज के साथ बराबर जुड़े रहें। परामर्शदाता रमेश कुमार बंग ने भी सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है क्योंकि वह किसी के जीवन को बचा सकते हैं। इसलिए डॉक्टरों को पैसा कमाने के साथ-साथ सेवा पर भी ध्यान देना नाहिए क्योंकि डॉक्टर जो दवा देता है वो बदले में दुआ का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से मारवाडी समाज को जोडऩे का कार्य किया जाता है और समय-समय पर विभिन्न आयोजन से समाज में जुड़ाव बना रहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 22 डॉक्टरों का सम्मान किया गया जिसमें 16 महिला डॉक्टर हैं।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि डॉ. सचिन मर्दा, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. मोहन गुप्ता, रामप्रकाश भंडारी, रमेश कुमार बंग व अन्य ने वर्ष 2024-25 में उत्तीर्ण डॉक्टर श्रुति, डॉ अदिति करवा, डॉ. आकांक्षा अटासनिया, डॉ. आयुषी लोहिया, डॉ. दीपिका दरक, डॉ. हरिता बजाज, डॉ. जयकिशन सोनी, डॉ. कृषि जाजू, डॉ. कुणाल अग्रवाल, डॉ. मधुसूदन लोया, डॉ. महिमा करवा, डॉ. मुस्कान अग्रवाल, डॉ. पूर्वी बाहेती, डॉ. शिवांगी माहेश्वरी, डॉ. श्रुति लाहोटी, डॉ. श्रुति मनोज मूंदड़ा, डॉ. कवच गुप्ता, डॉ. साक्षी बजाज, डॉ. श्रीगोपाल धूत, डॉ. प्रगति मोदाणी, डॉ. सिमरन मोदाणी एवं डॉ. मुस्कान अग्रवाल का अभिनन्दन किया। अवसर पर डॉ. आर.एम. साबू का भी सम्मान किया गया। मंत्री अमित कुमार लढ्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया। अवसर पर रमेश कुमार बंग, रामप्रकाश भंडारी, सुमन हेडा, दीपक बंग, नरसिंगदास लोया, सुरेश कुमार सारदा, राज बंग, राजेश मूंदडा, कृष्णा सारडा, सीए यश कासट, प्रणेश मूंदडा, रमाकांत इन्नानी, अजित वर्मा, पवन कुमार सोनी, राजेश कासट, सुमेश कुमार बंग, युगलकिशोर वर्मा, राधेश्याम सारडा, अनिल लोहिया, घनश्याम तोष्णीवाल, विमल तोष्णीवाल, रमेश कुमार बंग, मदन व्यास, भरत सारडा, आनंद कुमार वर्मा, महेश बजाज व अन्य उपस्थित थे।
Latest News
