नोहर में निर्जला एकादशी पर पिताश्री की पुण्य स्मृति में वाटर कूलर लगाया
नोहर में निर्जला एकादशी के अवसर पर स्व. उत्तमचंद तोषनीवाल की स्मृति में उनके पुत्र और श्री माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष बसंत तोषनीवाल द्वारा यहां पंचायत समिति मार्ग पर स्थित उत्तम टावर में लगाए गए वाटर-कूलर का लोकापर्ण विधिवत रूप से हुआ। वाटर कूलर का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष-मोनिका खटोतिया व विधायक प्रतिनिधि सुमित चाचाण ने किया। इस मौके पर वक्ताओं कहा कि गर्मी के इस मौसम में राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है और इस प्रकार के कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर एडवोकेट मुरारी चौमवाल, एड.के. एल. मित्रुका, पवन करवा, मांगीलाल बजाज, हीरालाल राठी, सुरेश कलाणी, राजकुमार राणियावाला, हरि मित्रुका, मुरारी चाचाण, ओमप्रकाश खटोतिया, जगदीश प्रसाद इन्दोरिया, मांगीलाल गोस्वामी, राजकुमार सैनी, जयकिशन गिलड़ा, सुशील दायमा, मुकेश पंडा, केशव पंडा, हरि मित्रुका, बालकृष्ण व्यास, नरेश तोषनीवाल, तनुश्री तोषनीवाल, मंजू तोषनीवाल, अंजू पचीसिया, प्रियंका बजाज, इन्दु पचीसिया, उमा बागड़ी सहित नोहर शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर बसंत तोषनीवाल व नरेश तोषनीवाल ने सभी का आभार जताया। बसंत तोषनीवाल ने बताया कि भविष्य में भी समाजसेवा से जुड़े कार्य जारी रहेंगे। आगामी दिनों वे अपने माता-पिता की स्मृति में मानवता की सेवा के लिये चिकित्सा परामर्श शिविर का भी आयोजन करेंगे।
Latest News
