महेश जन सेवा ट्रस्ट बीकानेर द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान 2024 का आयोजन
महेश नवमी के शुभ अवसर पर ट्रस्ट द्वारा 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि के उच्च स्तर की आयोजित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बीकानेर जिले के माहेश्वरी परिवार के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह उत्सव कुंज माखन भोग में आयोजित किया गया। इस समारोह के प्रारम्भ में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश करनानी द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस विभाग की सीओ गंगाशहर श्रीमती शालिनी बजाज, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष श्री द्वारकाप्रसाद पचीसिया तथा उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल मोहता का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ट्रस्ट के फाऊंडर ट्रस्टी श्री शशिमोहन मूंधड़ा द्वारा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृति के रूप में दी जाने वाली सहायता की जानकारी प्रदान की गई। ट्रस्ट सचिव अश्विनी कुमार पचीसिया द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सम्मान समारोह में समाज की 25 ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने परिवार के साथ साथ समाज बन्धुओं का मस्तक भी गर्व से ऊंचा किया है जिनमें सुश्री गरिमा मूंधड़ा (PSC CRACK AIR 80वीं रेंक) प्राप्त करने, सुश्री कृतिका बागड़ी (NEET MDS AIR 186वीं रेंक) प्राप्त करने, 16 विद्यार्थियों द्वारा CA परिक्षा पास करके CHARTED ACCOUNTENT की डिग्री प्राप्त करने, 1 विद्यार्थी द्वारा IIM कोलकात्ता में चयन होने, 4 विद्यार्थियों द्वारा NEET EXAM में, 1 विद्यार्थी द्वारा JEE ADVANCE तथा 1 विद्यार्थी द्वारा NEST EXAM पास करने पर सम्मान किया गया है। समारोह में ट्रस्ट सदस्य श्री जुगल राठी, श्री मनोज बजाज, श्री संजय पेडीवाल, श्री प्रमोद कोठारी, श्री विजय कुमार थिरानी तथा समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गणमान्य समाज बन्धुओं ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। मंच संचालन श्री रघुवीर झंवर द्वारा किया गया तथा समारोह के अंत में ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल का समारोह को सफल आयोजन करवाने पर आभार व्यक्त किया गया।
Latest News
