|
जोधपुर में संपन्न माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन का उद्धघाटन माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी ने किया और उन्होंने 1890 से लेकर आज तक माहेश्वरी समाज द्वारा कु़र्बानियां और देश के विकास में योगदान देने पर समाज की भरपूर सराहना की और राम मंदिर निर्माण से पहले भी कोलकत्ता के दो भाईयों का जिक्र किया जिन्होने अपनी कु़र्बानी दी।
बठिंडा के डाक्टर आशीष बाल्दी व सोनू माहेश्वरी को इस कन्वेंशन में उनके द्वारा की गई समाज सेवा के लिए राजस्थान के गवर्नर श्री हरिभाऊ बागड़े व अन्य महासभा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समाज गौरव अवार्ड से सन्मानित किया। इस कन्वेंशन में 25 देशो से व भारत वर्ष के हर कोने से लगभग 60000 माहेश्वरी बंधु शामिल हुए और बठिंडा से लगभग 40 सदस्य गए। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्री संदीप काबरा ने बताया के माहेश्वरी समाज के लोग जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर हैं। इस समागम में श्री ओम बिरला स्पीकर लोक सभा, श्री गजेंदर सिंह शेखावत टूरिज्म मंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।
|