मानस बिन्नाणी का सुयश

वित्तीय क्षेत्र विशेषकर बैंकिंग व्यवस्था में सर्वजन हितार्थ सुधार हेतु निरन्तर प्रयासरत बीकानेर निवासी वरिष्ठ सामाजिक चिन्तक गोवद्र्धन दास बिन्नाणी 'राजा बाबू' के पौत्र मानस बिन्नाणी सुपुत्र कोमल समीर कुमार का नाम माहेश्वरी समाज की साहित्य सेवा के वर्तमान प्रमुख पुरुष साहित्यकार श्रृंखला में शामिल किया गया है। यह माहेश्वरी समाज में सबसे कम उम्र का उभरता हुवा साहित्यकार है। यह विद्यार्थी जीवन से ही लेख, कवितायें लिख रहा है। इसकी रचनायें विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित हो रही हैं। यहांं यह तथ्य ध्यान रखने वाला है कि गत वर्ष इसने नेशनल स्टैन्डर्ड बायोलॉजी ओलम्पियाड में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अभी फिलहाल वह एम.बी.बी.एस में अध्ययनरत है।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal