कड़कती धूप में राह चलते राहगीरो की तृष्णा तृप्ति के लिए वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ द्वारा दुर्गा चौक में गुड़ी पाड़वा के शुभ अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती कमलाबाई पन्नालाल करवा की स्मृति में श्री सतीश पन्नालाल करवा पुणे तथा जयवीर, निखिल आसावा पुणे के सौजन्य से पानपोई लगाई गई। पानपोई का उद्घाटन श्रीमती प्रभाबाई चांडक के कर कमलों द्वारा किया गया। सलाहगार श्रीमती सुशीला गांधी, राजकुंवर लढ्ढा एवं अध्यक्ष प्रमिला लाहोटी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रतीकात्मक गुड़ी एवं मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके पानपोई की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन सुनंदा सोमानी एवं आभार प्रदर्शन किरण लड्ढा ने किया। इस अवसर पर समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया, प्रधानमंत्री विजय राठी, वरिष्ठ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपीकिसन कासट, सत्यनारायण बाहेती, रमन लाहोटी, धीरज चांडक, ठाकुरदास गांधी, सीए आशीष हेडा, प्रकोष्ठ की पूर्वाध्यक्षा सरोजबाई लढ्ढा, शोभा कासट, विद्या हेडा, अरुणा लढ्ढा, शांता मंत्री, कुमुद राठी, राजेश्वरी मूंदडा, शोभा भाला, किरण चांडक, उषा बाहेती, वीणा चांडक, शांता लढ्ढा, प्रीति मालू, रेखा मोहता, शोभा जाजू, प्रतिमा चांडक, प्रभा अटल, कांता गांधी, सरला कोठारी, रेखा बियाणी, कांता चांडक, ममता राठी, सुषमा केला आदि सदस्याएं बहुसंख्या में उपस्थित थी। हिंदू नव वर्ष के निमित्त गुलाब जामुन से सबका मुंह मीठा कराया गया एवं गन्ने का रस सबको देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
|