|
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज नागदा द्वारा सेवा, समर्पण और मानवीय करुणा से ओत-प्रोत एक भव्य सेवा आयोजन का सफल आयोजन किया गया। समाज द्वारा दरिद्रनारायणों के लिए तिल-गुड़, पोहा, जलेबी, गरम चाय तथा कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करने हेतु कंबलों का वितरण किया गया। यह पुनीत प्रयास पर्व के मूल भाव-दान, सेवा और सौहार्द को साकार करता दिखाई दिया। समाज सचिव प्रतीक गगरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि माहेश्वरी समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सेवा कार्य किया जाता है, ताकि जरूरतमंदों के जीवन में सर्दी के इस मौसम में कुछ राहत, गर्माहट और मुस्कान लाई जा सके।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष घनश्याम राठी, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंदलाल मोहता, रमेशचंद्र मोहता, आनंदीलाल गगरानी, अशोक बिसानी, झमक राठी, सुभाष गगरानी, महेश झंवर, कोषाध्यक्ष सौरभ मोहता, प्रशांत राठी, विपिन मोहता सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता कर सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों का प्रेरणादायी संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर समाज पदाधिकारियों ने सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सभी समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी भावना के साथ समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
|