तेलंगाना आंध्र प्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन सम्पन्न

महेश फाउंडेशन के कार्यालय में बैठक संपन्न हुई इस बैठक के अंतर्गत महेश नवमी 2025 के उपलक्ष्य में महेश महोत्सव का आयोजन 1 जून को करने का निर्णय लिया गया। महेश महोत्सव के प्रधान संयोजक के लिए सर्वसम्मति से श्री संजय लाहेटी को मनोनीत किया गया। इस बैठक में उपस्थित दक्षिणांचल उपसभापति अरुण भागडिय़ा, कार्यसमिति सदस्य नारायण दास बंग, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश डालिया, हैदराबाद सिकंदराबाद जिला सभा मंत्री राजेश मालपानी, अभिषेक इनानीं, लड्डू बंग, सुनील भट्टड़, भरत जाजू, रवि राठी, पंकज मनिहार, राहुल फोलिया, गोपाल सोमानी, वेनू तोतला, पवन मंत्री आदि उपस्थित रहे।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal