माहेश्वरी महिला मंच विराटनगर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन सम्पन्न

दिनांक 8 अप्रैल 2025 को माहेश्वरी महिला मंच विराटनगर ने विराट नर्सिंग होम के साथ मिलकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर कोशी प्रदेश नं. 1 के भौतिक पूर्वांधार एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र राईजी के प्रमुख आतिथ्य, कांग्रेस सांसद माननीय श्री भीम पराजुली की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह शिविर श्री भगवती आधारभूत विद्यालय मोरंग कटहरी के नया बाजार में लगाया गया। स्वास्थ्य ही धन है। गांव में स्वास्थ शिविर लगाने का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुणवता सुधारना  और  बीमारियों को रोकना है। इस आयोजन में  विराट नर्सिंग होम परिवार का अद्भुत और सराहनीय के साथ साथ अविस्मरणीय सहयोग रहा। डॉक्टर के काफिला में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग, मानसिक रोग, फिजिशियन डॉक्टरों के साथ श्री अनिल मंडल (मार्केटिंग ऑफिसर), श्री अमित कुशवाहा (विराट इंटरनेशनल डायग्नोस्टिक लैब के प्रधान प्रबंधक), मार्केटिंग टीम के श्री मुन्ना राजवंशी, श्री ऋषि सूबेदी और साथ में पैरामेडिक टीम एवं मार्केटिंग सहित 7 लोगों की उपस्थिति रही।  नर्सिंग होम द्वारा लैब में 15 प्रतिशत और आईपीडी में 20 प्रतिशत की छूट की घोषणा की। मरीजों को नि:शुल्क जांच सुविधा में महिला तथा बालक बालिकाओं को स्वस्थ प्रशिक्षण मानसिक रोग परामर्श मे नि:शुल्क जांच मे शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट की सुविधा दी  गई। 300 मरीजों को इस शिविर में परिक्षण किया गया। स्त्री एवं प्रसुति विशेषज्ञ डॉक्टर शुभेच्छा पांडे कार्की (बोर्ड आफ डायरेक्टर और विराट मेडिकल एंड टीचिंग हॉस्पिटल), स्त्री एवं प्रसुति विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा आचार्य, बाल आरोग्य विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया दाहाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजन मिश्रा, फिजिशियन डॉक्टर तलक जमाल सिद्धिकी एवं फिजिशियन डॉक्टर रतन जंग शाह सभी टीम की सेवा से बहुत ही सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ। माननीय मंत्रीजी नें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई।

माहेश्वरी समाज विराटनगर के अध्यक्ष श्री घनश्याम काबरा, अखिल भारतवर्षीय महासभा के कार्यकारिणी सदस्य श्री बजरंग बाहेती, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संजीवन सिद्धा की पूर्वांचल सहप्रभारी श्रीमती अर्चना तापडिय़ा, महिला मंच की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती पूनम राठी, कटहरी वार्ड नंबर 4 के वडा अध्यक्ष श्री जीवनेश्रर यादव, श्री भगवती आधारभूत विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री सिदयानंद करदार, नेपाल माहेश्वरी महिला संगठन की संकल्प सिद्धा  संयोजिका श्रीमती कल्पना राठी, पदाधिकारीगण, सलाहाकार, समाजसेवी, पत्रकार बंधु गण, पूर्व अध्यक्ष एवं मंच की बहने समेत 50 लोगों की उपस्थिति थी।  विराट नर्सिंग होम की संपूर्ण टीम एवं संजीवन सिद्धा की पूर्वांचल सहप्रभारी श्रीमती अर्चना तापडिय़ा एवं मंच की सह सचिव का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती प्रीतिजी अटल थी। 

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal