माहेश्वरी सभा, कोयंबटूर अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल माहेश्वरी को रोटरी क्लब का वोकेशनल अवार्ड

माहेश्वरी सभा, कोयंबटूर के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री श्रीगोपाल माहेश्वरी को रोटरी क्लब ऑफ कोयंबटूर कोटन सिटी द्वारा रविवार, 13 अप्रैल 2025 को आयोजित कार्यक्रम में वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड श्रीगोपाल माहेश्वरी द्वारा किये गये कई सामाजिक कार्यो, कोयंबटूर की विभिन्न संस्थाओ को बढावा देते हुए एंव समय-समय पर दान देकर, उनके संरक्षण हेतू किये गये प्रयासो के सम्मान मे प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोयंबटूर जिला कलेक्टर श्री पवनकुमार एवं कोयंबटूर नगर निगम के कमीशनर श्री शिवगुरु प्रभाकरण थे, जिनके कर कमलो से श्रीगोपाल जी ने अवार्ड प्राप्त किया।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal