अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के फ्लैगशिप कार्यक्रम पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मध्य राज प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा नागौर जिला माहेश्वरी सभा के सहयोग एवं हरसोर माहेश्वरी समाज के आत्थ्यिेय में दिनांक 10 नवम्बर 2024 को माहेश्वरी भवन हरसोर तहसील डेगाना में हुआ। महेश वंदना एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपीकिशन बंग के स्वागत उदबोधन के पश्चात, कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य वक्ता श्री सतीश चरखा द्वारा कार्यशाला के मुख्य बिन्दु संगठन में विभिन्न पदों के कर्तव्य व अधिकार, सामाजिक कार्यक्रमों व बैठको में शिष्टाचार (प्रोटोकॉल), व संवाद कौशल्य व समूह में काम करने की कला पर रोचक तरीके से एल.ई.डी. पर विभिन्न विडियोज दिखाते हुए प्रभावी प्रजेन्टेशन दिया। इस अवसर पर महासभा सभापति श्री संदीप काबरा, पूर्व सभापति श्री रामपाल सोनी तथा पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन श्री रामकुमार भूतड़ा, श्री रमाकांत बाल्दी, संयुक्त मंत्री पश्चिमाचल की कार्यशाला में व्यक्तिगत उपस्थिति एवं कार्यकर्ताओं संग संवाद से इस कार्यशाला की महत्ता का पूरे प्रदेश में संचार हुआ। सभापति जी ने अपने उद्बोधन में समाज की प्रथम पंक्ति तक जरूरतमंदों की सेवा व नई पीढ़ी की ट्रेनिंग, व्यापार तथा उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आव्हान किया। उन्होंने दीपावली के अवसर पर समाज की पेंशन प्राप्तकर्ता विधवा बहनों को उनके घर जाकर व्यक्तिगत रूप से प्रदेश, जिला एवं क्षेत्रीय सभा के पदाधिकारियों द्वारा मिठाई व साडी भेंट करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि इसी प्रकार रक्षाबंधन के समय भी इन बहनों से मिलने पर उन्हें जो अनुभूति होगी वह अवर्णनीय है। सभापति जी ने मध्य राज प्रदेश के आतिथेय में महासभा कार्यसमिति बैठक के समय किशनगढ़ में लिये गये ऐतिहासिक निर्णयो की चर्चा करते हुए अजमेर निवासी श्री सुभाष नवाल के सुश्रत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा केन्सर पीडि़त बन्धुओ के इलाज हेतु 2 लाख रुपये प्रतिमाह दिये जाने पर दुपट्टा धारण करवाकर अभिनन्दन किया।
पूर्व सभापति श्री रामपाल सोनी द्वारा भी बांगड मेडीकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा केन्सर प्रिवेन्शन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आव्हान किया उन्होंने बताया कि गत सप्ताह में भीलवाड़ा में भी, महिला टीकाकरण का सफल कैम्प आयोजित हुआ है। उन्होंने श्री सतीश चरखा एवं आयोजकों को सलाह दी कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं अन्य योजनाओं की एक बुकलेट बनाकर सभी पदाधिकारियों को दी जानी चाहिये। श्री रामकुमार भूतडा पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्ष सेवा सदन ने माहेश्वरी परिवार में तीसरी सन्तान चाहे बच्चा हो या बच्ची, उस दम्पति को 50,000/- की एफ.डी. सेवा सदन दिये जाने की जानकारी दी और अन्य विषयों पर अपने विचार रखे। श्री रमाकान्त बाल्दी संयुक्त मंत्री पश्चिमाचल द्वारा भी दाम्पत्य जीवन एवं समसामयिक विषयों तथा सामाजिक सरोकार सम्बन्धी विषयों में रुचि व समय उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए ही सदस्यों को विभिन्न पदों का कार्यभार करने की सलाह दी उन्होंने महिलाओ में स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कन्सर प्रिवेंशन टीकाकरन हेतु, सभा में उपस्थित अजमेर, नागौर, टोंक जिला सभा व क्षेत्रीय सभा के पदाधिकारियों एवं नागौर महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शोभा मून्दडा से 9 से 26 वर्ष की बालिकाओं व युवतियों के आवेदन फार्म भरवाने के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह किया। आयोजक प्रदेश सभा द्वारा सभी उपस्थित बन्धुओं को किट में बांगड मेडिकल ट्रस्ट व महासभा के इस अभियान के क्रियान्वन की पूरी जानकारी व आवेदन फार्म प्रपत्र के रूप में उपलब्ध करवाई गई। अतिथिगणों द्वारा श्री सतीश चरखा द्वारा अपने उदबोधन में दी गई व्यावहारिक टिप्स की प्रशंसा की तथा हरसोर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ का माला व दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इसी स्थल पर सुबह नागौर जिला सभा की कार्यसमिति बैठक हुई जिसमें नागौर जिला सभा व क्षेत्रीय सभाओं के अधिकतम कार्यकर्ता उपस्थित थे और जनवरी माह में महिला टीकाकरन कैम्प, नागौर में निशुल्क करवाने का निर्णये हुआ। प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपीकिशन बंग एवं प्रदेश मंत्री श्री एस डी बाहेती द्वारा हरसोर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्री रमेश चितलांगिया, श्री अशोक बाहेती, श्री रामबिलास तापडिय़ा, श्री आशीष तापडिया, नागौर जिला सभा अध्यक्ष श्री सत्यनारायन भण्डारी, जिला मंत्री श्री कैलाश मूंदड़ा, प्रदेश युवा संगठन अध्यक्ष श्री मधुर गिलड़ा, डेगाना क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष श्री नेमीचंद तोषनीवाल व अन्य सभी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया और महासभा के फ्लेगशिप कार्यक्रम मिशन IAS 100 को प्रदेश युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान मे नागौर जिला सभा के सहयोग से सरला बिड़ला हाल कुचामन में 12 जनवरी 2025 को आयोजन मे सभी के सहयोग हेतु आग्रह करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की। अंत में श्री रमाकांत बाल्दी, संयुक्त मंत्री पश्चिमाञ्चल द्वारा कुछ हल्की फुलकी फुलझडिय़ाँ सुनाकर सभी को आनन्दित किया।
|