68वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में सूरत के शुभम ने बनाई जगह

कोलकाता में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स एसजीएफआई को लेकर गुजरात में आयोजित राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में श्रीडुंगरगढ के मुल निवासी हॉल निवासी सूरत के श्री ओमप्रकाश बाहेती के सुपूत्र शुभम बाहेती ने रोमन रिंग में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इसके अलावा शुभम ने इसी महीने की शुरुआत में जिम्नास्टिक एसोसिएशन के गुजरात राज्य की आयोजित प्रतियोगिता में पोमेल हॉर्स में दूसरा स्थान प्राप्त कर 28 दिसम्बर से 4 जनवरी 2025 तक सूरत में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की की है। शुभम की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सेवक परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal