रचित तापडिय़ा, भीलवाड़ा न्यायाधीश बनें

भीलवाड़ा निवासी श्री पवन विनती तापडिय़ा के प्रतिभाशाली सुपुत्र रचित तापडिय़ा का हरियाणा प्रदेश की Judicial Services में चयन हो गया है व अब हरियाणा प्रदेश में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए हैं। रचित ने Jaichand Lal Karwa (JCKM) Hostel में अपनी Judiciary Services की पूरी तैयारी की। JCKM Hostel Civil & Judiciary Services की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रहने, खाने व एकाग्रचित्त होकर पढने की संपूर्ण सुविधाओं से परिपूर्ण है। रचित hostel के Scholarship programme से भी वर्ष 2023 main Scholarship प्राप्त की। रचित के बड़े भाई श्री कार्तिक तापडिय़ा भी जज हैं व दिल्ली मैं साकेत कोर्ट मैं सिविल जज के पद पर नियुक्त हैं। एक ही परिवार से दो न्यायाधीश हैं जो बहुत गौरव की बात है। रचित का Delhi Judiciary के मुख्य परीक्षा का परिणाम प्रतीक्षारत है। रचित की इस उपलब्धि पर माहेश्वरी सेवक पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Recent News

Advertisement

Recent Edition

Copyrights © all rights reserved || Develop by : Deganahalchal