श्री माहेश्वरी सभा, चेन्नई द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान और उत्सव का आयोजन सम्पन्न |
श्री माहेश्वरी सभा, चेन्नई द्वारा 10 नवम्बर को आयोजित वरिष्ठ सम्मान उत्सव की सफलता के बाद, 21 नवम्बर को एक विशेष बैठक और उत्सव कार्यक्रम का आयोजन चेटपेट स्थित होटल कैलाश पर्वत में हुआ, जहाँ सभी कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद सभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक जे मूँधड़ा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, वरिष्ठ सम्मान उत्सव की सफलता के पीछे आप सभी कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत और योगदान है। आपके बिना यह संभव नहीं था, और मैं आपके सहयोग के लिए दिल से आभारी हूँ। डॉ. अशोक जे मूँधड़ा ने वरिष्ठ जनों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारे समाज में वरिष्ठ जनों का सम्मान केवल उनकी आयु के कारण नहीं, बल्कि उनके अनुभव, ज्ञान और समाज के प्रति योगदान के कारण किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ जन हमारे समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जो अपनी जीवन की सीखों से युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। उनका अनुभव हमारे लिए अमूल्य है और उनके सम्मान से समाज में शांति और एकता बनी रहती है। सभा सचिव श्री संजय मूँधड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के सूत्रधार सभा अध्यक्ष डॉ. अशोक जे मूँधड़ा ने अपनी कार्यकारिणी सभा में इसे लेकर चर्चा की थी और इसे क्रियान्वित करने के लिए सभी से अपील की थी, जिसे आपके सहयोग से पूरी तरह से सफलता मिली। यह आयोजन केवल एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह समाज के वरिष्ठ जनों के प्रति सम्मान और कार्यकर्ताओं की समर्पण भावना को उजागर करने का अवसर बना। श्री माहेश्वरी सभा के इस प्रयास से समाज में एकता और सामूहिक प्रयास की भावना को बल मिला है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को साल, राम नाम लेखन पुस्तिका व तिरुपति बालाजी के तीर्थम देकर सम्मानित किया गया। सभा अध्यक्ष डॉ. अशोक जे मूँधड़ा के लिये उपस्थित सभी सदस्यों को खड़े होकर तालियों द्वारा उनका अभिनंदन किया और इस अनूठे प्रयास की सराहना की। सभा सचिव श्री संजय मूँधड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित व्यक्तियों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम में मद्रास चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री अशोक लखोटिया, माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष श्री अनुराग माहेश्वरी, अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य श्री सत्यनारायण भूतड़ा, राजस्थान एसोसिएशन तमिलनाडु के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन लाल बजाज, श्री माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता टावरी, श्री माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्री किशन झंवर, श्री माहेश्वरी क्लब के अध्यक्ष श्री रविन्द्र डागा, श्री माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष श्री मदन राठी, श्री माहेश्वरी सत्संग समिति के समन्वयक श्री महेंद्र बिहानी, समन्वय की अध्यक्ष श्रीमती निकिता चांडक, श्री गोपाल डागा, श्रीमती विमला दमानी श्री महावीर मर्दा, श्री श्रीमोहन दमानी, श्री देव किशन काबरा, श्री मुकुल डागा, श्री हरिरतन राठी, श्री हरि मूंधड़ा, श्री ग्वाल दास मोहता, श्री विनोद द्वारकानी, श्री प्रदीप माहेश्वरी, श्री नारायण दम्मानी, श्री मुकुल डागा, श्री नरेंद्र बागड़ी, श्री सुनील सारडा, श्री निर्मल माहेश्वरी, श्रीमती श्वेता चांडक आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सभा सचिव श्री संजय मूँधड़ा ने किया। |
21 November 2024 |
कृति बिन्नाणी ने बढाया समाज का गौरव |
21 November 2024 |
पन्नालाल रामनारायण राठी परिवार ने 100 करोड़ की भूमि दान दी |