माहेश्वरी भवन नागपुर में राधाकृष्ण, गणेश, शिव की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न
श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन हिवरीनगर, नागपुर के परिसर में श्रीगणेश, श्री राधाकृष्ण, श्री नंदीश्वर महादेव के श्री विग्रह का प्राणप्रतिष्ठा समारोह बड़ी धूमधाम से नवान्ह पारायण रामायण पाठ के साथ संपन्न हुआ। सचिन रामवतार तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान एवं पंचायत के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालू, सुशीला मालू ने भगवान के विग्रहो का जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास एवं यज्ञ मंत्रोच्चार आदि से सभी धार्मिक अनुष्ठान, आचार्य वेदपाठी श्री रमन जी महाराज के साथ 6 विद्वान पंडितों के सानिध्य में सभी विधियां कराई गई। इस महोत्सव के साथ नवरात्रि निमित्त श्री राधाकृष्णा उत्सव मंडल व राधाकृष्ण सेवा मंडल द्वारा 9 दिवसीय नवान्ह रामायण पाठ का आयोजन भी संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी विजय सारडा सहप्रभारी नरसिंग सारडा, कमल तापडिय़ा गिरधरलाल इनान्नी, नंदकिशोर बजाज, रमेश रांदड, मधुसूदन सारडा, मनोज लटूरिया, घासीराम मालू, दिनेश सारडा, राजेश बजाज, महेश बजाज, मुकेश दरक, जयश्री बियाणी, राधिका मूंदड़ा, कमल कलंत्री, पूनमचंद मालू, श्रवण मालू, नीरज लखोटिया, लूणकरण भूतड़ा, गोविंद पसारी, वासुदेव मालू, संजय मालु, ओमप्रकाश सोनी, हरेश सोनी, सतीश बियाणी, गोपीकिसन सोनी, संतोष काबरा, निवर्तमान अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के श्याम सोनी, युवक संघ महिला समिति एवं पंचायत की सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अथक प्रयास किया। राधाकृष्ण उत्सव मंडल के प्रहलाद जाजू, राजेश झंवर, ब्रिजगोपाल दरक, ओम तोषनीवाल, संपत मानधना, राकेश गट्टाणी, दिनेश बियाणी, गिरिराज बियाणी, गोपाल काबरा, राधाकृष्ण सेवा मंडल के रामनिवास मूंदड़ा, हरिप्रसाद झंवर, पवन बिहानी, सतीश काबरा, रमेश मूंदड़ा, नंदकिशोर मूंदड़ा आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Latest News
