माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा सुपोषित माँ अभियान कार्यक्रम आयोजित

माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, फरीदाबाद ने 28 दिसंबर 2023 को सुपोषित माँ अभियान कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाते हुए तेरहवीं बार सुपोषित आहार की किट वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना से की गई। श्री रामकुमार राठी, श्री महेश गट्टानी, श्री कमल आगीवाल, श्रीमति पुष्पा झँवर ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर रामकुमार राठी ने अपने उद्बोधन में प्रोग्राम को बहुत ही अच्छा बताया और कामना की कि यह अभियान आगे भी चलता रहे। माहेश्वरी मंडल के सचिव श्री महेश गट्टानी ने प्रोग्राम को माहेश्वरी समाज के अनुरूप ही बताया क्योंकि माहेश्वरी समाज हमेशा ही सेवा के कार्यों में अग्रणी रहता है। उन्होंने आशा की कि आगे भी ऐसे सेवाओं के कार्य माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा होते रहेंगे।
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल अगीवाल ने बताया कि इसी श्रृंखला में नया बैच अप्रैल 2024 से शुरू करेंगे जो की 9 महीने तक चलेगा। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा झंवर ने भी इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे सेवाओं के कार्य निरंतर होते रहने चाहिए। मंच का संचालन श्री माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सचिव श्री श्रवण मिमाणी द्वारा किया गया। इन्होंनें भगवान महेश को नमन करते हुए पधारे हुए सभी सेवार्थी एवं लाभार्थियों का स्वागत और अभिनंदन किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशु झंवर एवं श्रीमती नीतू भूतड़ा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में 150 गर्भवती महिलाओं और 33 टीबी मरीजों को सुपोषित आहार की किट प्रदान की गई। इसके साथ-साथ वहीं पर सभी सेवार्थी एवं लाभार्थियों, उनके साथ आए सभी परिजनों एवं अस्पताल में उपस्थित सभी लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। भंडारे में लगभग 600-700 लोगों ने खाना खाया। इसके साथ ही कार्यक्रम में श्री विमल अगीवाल द्वारा रेवडिय़ों के पैकेट का वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में सुपोषित आहार की किट तैयार करने से लेकर बांटने तक के सफर में काफी संख्या में समाज सेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 
इस कार्यक्रम में माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष श्री रामकुमार राठी, माहेश्वरी मंडल के सचिव श्री महेश गट्टानी, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल अगीवाल एवं सचिव श्री श्रवण मिमाणी, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा झंवर, महिला मंडल की कोषाध्यक्षा श्रीमती मंजू पेङीवाल, श्रीमती शिखा मंत्री, श्रीमती श्वेता राठी, श्रीमती शोभा झँवर, श्रीमती रेखा राठी, श्रीमती मिथिलेश गट्टानी, श्रीमती नीतू भूतड़ा, श्रीमती आशु झंवर, सुश्री श्वेता अगीवाल, श्री रामनिवास भूतड़ा, श्री प्रमोद भूतड़ा, श्री देवेश चांडक, श्री उमाशंकर माहेश्वरी, धीरज चितलांगीयाँ, श्री ललित परवाल, श्री वेद प्रकाश खंडेलवाल, रेवड़ी सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह योजना मेसर्स किर्लोस्कर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, पीतांबरा ग्रेनाइटस प्राइवेट लिमिटेड, ए बी एम इंटरनेशनल लिमिटेड, बागला ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सीएसआर फंड से प्राप्त धन राशि से क्रियान्वित है।
( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन