चेन्नई में कार्यकर्ता सम्मान समारोह '4 साल बेमिसाल' का भव्य आयोजन
श्री माहेश्वरी सभा, चेन्नई द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह '4 साल बेमिसाल' का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित डी. जी. वैष्णव कॉलेज के सभागार में अत्यंत भव्य, गरिमामय और भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम बीते चार वर्षों की उपलब्धियों, समाज सेवा में लगे समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान और नेतृत्व की प्रेरणादायी यात्रा को सम्मान देने हेतु आयोजित किया गया था।
इस भव्य समारोह का शुभारंभ 21 विद्वान पंडितों द्वारा विष्णु सहस्रनाम पाठ, दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुआ। सभागार में उपस्थित जनसमूह ने पूरे श्रद्धाभाव से इस आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। निस्वार्थ सेवा को सार्वजनिक प्रणाम सभा के सचिव श्री संजय मूंधड़ा ने सभा की ओर से उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए बताया कि यह आयोजन उन निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का प्रयास है, जिन्होंने डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों के दौरान सभा की विभिन्न गतिविधियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब सभा के नियमित आयोजनों में विगत चार वर्षों में प्रारंभ किए गए कई नए कार्यक्रमों को स्थायी रूप से शामिल किया जाएगा।
सभा की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सचिव ने बताया कि अध्यक्ष डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा के मार्गदर्शन में सभा ने सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इनमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय भजन प्रतियोगिता भक्ति सरिता,समाज के विशेष व्यक्तियों को सम्मान माहेश गौरव सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों का विशेष अभिनंदन वरिष्ठ सम्मान उत्सव,धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन राम तिलकमहोत्सव,प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हेतु सहयोग महेश छात्रवृत्ति योजना, सदस्यता एवं व्यवसाय निर्देशिका का प्रकाशन, सभा की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ ये सभी पहलें अब सभा की स्थायी पहचान बन गई हैं, जो समाज को संगठित, प्रेरित और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. झवर ने सभा की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सेवा, समर्पण और संकल्प को सम्मान देने का प्रेरणादायक प्रयास है। पिछले चार वर्षों में सभा ने समाज को जोड़ा है, शिक्षित किया है और नई दिशा प्रदान की है। पद्मश्री बंसीलाल राठी ने डॉ. मूंधड़ा के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल ने समाज को सांस्कृतिक, सामाजिक और युवा प्रेरणा के स्तर पर नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं। टीकेपी अध्यक्ष श्री प्रमोद मालपानी ने भी सभा के योगदान की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को उनके परिश्रम और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।
सभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा ने मंच से उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अत्यंत विनम्रता, भावुकता और गर्व के साथ कहा कि आज का दिन मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धि का नहीं, बल्कि एक सामूहिक संकल्प की सफलता का उत्सव है। यह मंच उन अनगिनत कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जिन्होंने बिना किसी अपेक्षा के, बिना किसी मंच पर आए, पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से समाज की सेवा की। उनका यह समर्पण ही सभा की आत्मा है। उन्होंने आगे कहा, पिछले चार वर्षों में जो भी कार्य संभव हो पाए, वे मेरे अकेले के प्रयास का परिणाम नहीं, बल्कि एक संपूर्ण टीम की एकजुटता, परिश्रम और सकारात्मक सोच का परिणाम हैं। जब हर कार्यकर्ता यह सोचकर काम करता है कि 'यह मेरा समाज है', तब परिवर्तन अवश्य आता है और यही परिवर्तन आज हम सबके सामने है।
डॉ. मूंधड़ा ने कार्यक्रमों के पीछे की सोच साझा करते हुए कहा, हमारा प्रयास हमेशा यही रहा कि समाज में सांस्कृतिक जागरूकता, शैक्षणिक प्रोत्साहन और सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जाए। भक्ति सरिता से लेकर महेश छात्रवृत्ति योजना तक हर आयोजन का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि समाज को जोडऩा, उसे दिशा देना और युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी की भावना देना रहा है। अंत में उन्होंने अगली कार्यकारिणी के लिए आशीर्वचन देते हुए कहा, मैं आने वाली टीम को दिल से शुभकामनाएँ देता हूँ। मेरा विश्वास है कि वे इस नींव को और भी मज़बूत बनाएँगे।

इस समारोह के विशेष अवसर पर डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा को चेन्नई के प्रसिद्ध एकम्बरेश्वर शिव मंदिर के ट्रस्ट बोर्ड चेयरमैन के रूप में नियुक्त किए जाने पर मोमेंटो और शॉल द्वारा विशेष सम्मानित किया गया। समारोह में सभा के 140 कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पढ़ते सभी साथी संस्थानों से और अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने डॉ अशोक जे मूँधडा का बहुमान किया। कार्यक्रम का सधा हुआ संचालन श्रीमती श्वेता भट्टड़ द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री अनुराग माहेश्वरी, द्वारा प्रस्तुत किया गया।
खानपान की पूरी व्यवस्था श्री कमल गोयदनी व उनकी पूरी ने बड़े ही सुचारू से संभाली। इस अवसर पर राजस्थानी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों में कांति लाल जीसिंगवी, कैलाश मल डुग्गर, अशोक मेहता, एमजी बोहरा, प्यारे पितलिया, तमिलनाडु मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक केडिया अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुरारी लाल सोंथालिया, श्री वल्लभाचार्य विद्या सभा उपाध्यक्ष के श्री गोपाल अग्रवाल, सीताराम गोयल, डी जी वैष्णव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संतोष बाबू, सभा उपाध्यक्ष श्री कमल गोयदानी, सहसचिव सुरेश भट्टड़, एम बंसीधर सारड़ा, विनीत मूँधडा, महेंद्र मोहता, जगदीश पोरवाल, अशोक लखोटिया, जयप्रकाश मालपानी, कपिल पंसारी, सुनील सारडा, ममता बागड़ी, सुदर्शन मंत्री, बंसीलाल दलाल, कुसुम मालपानी, गौरी शंकर राठी, देवकिशन काबरा, रविन्द्र डागा, श्रीमोहन दम्मानी, सत्यनारायण भूतड़ा, के.के. माहेश्वरी सहित चेन्नई एवं आस-पास के क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest News
