माहेश्वरी समाज जिला नागौर का सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण अभियान का द्वितीय कैम्प बोरावाड़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न

नागौर जिला माहेश्वरी सभा, मध्य राज. प्रादेशिक सभा एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में गणेश डूंगरी मन्दिर, बोरावड़ (मकराना) में माहेश्वरी समाज की अविवाहित लड़कियों हेतु नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण का आयोजन किया गया। इसमें मकराना, बोरावड़, कुचामन सिटी, नावां, डीडवाना, लाडनूं, परबतसर से समाज की 200 लड़कियों ने टीके लगवाये।

जिला सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण भण्डारी ने बताया कि यह टीका 9 से 16 वर्ष की लड़कियों को दो चरण एवं 17 से 26 वर्ष की लड़कियों को 3 चरण में 3-3 माह के अन्तराल से लगाया जायेंगे। जिसमें से दिनांक 27 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रथम चरण में कुल 200 लड़कियों के टीके सफलतापूर्वक लगाये गये।

नागौर जिला सभा के महामंत्री कैलाशनारायण मून्दड़ा ने बताया कि इस टीकाकरण शिविर का आयोजन श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी (भीलवाड़ा) एवं बद्रीनारायण, श्रीनिवास, सुंदरलाल, पवन कुमार कासट (बोरावड़) के सौजन्य से किया गया। इस कार्य हेतु राजकीय उपचिकित्सालय मकराना की चिकित्सक टीम ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर मध्य राज. माहेश्वरी प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष गोपीकिशन बंग, सचिव एस.डी.बाहेती, कार्यालय मंत्री जयदेव सोमानी, उपाध्यक्ष महावीर बिदादा, संयुक्त मंत्री कमल मून्दड़ा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेशचन्द्र छापरवाल, लॉयन्स क्लब के प्रांतपाल श्यामसुन्दर मंत्री, नागौर जिला सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण भण्डारी, सचिव कैलाशनारायण मून्दड़ा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश झंवर, संयुक्त मंत्री बनवारीलाल सारड़ा, मकराना तहसील अध्यक्ष नथमल तोषनीवाल, कुचामन-नावा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण लढ़ा, डीडवाना तहसील अध्यक्ष नटवरलाल काबरा, परबतसर तहसील अध्यक्ष महावीर चाण्डक, लाडनूं तहसील सचिव पवन मानधनियां, मध्य राज. प्रादेशिक महिला अध्यक्ष शशि लढ़ा, नागौर जिला महिला अध्यक्ष शोभा मून्दड़ा, भाजपा नागौर जिला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुनीता रान्दड़, मध्य राजं प्रादेशिक युवा अध्यक्ष मधुर गिलड़ा, मूलचन्द लढ़ा, माधव धूत, पुरूषोतम लाहोटी, सत्यनारायण मून्दड़ा, छीतरमल जाजू, सम्पत बिड़ला, भगवान मंत्री, उमेश खाबाणी, अशोक मून्दड़ा, नेमीचन्द जाजू, भरत अटल, अंकित मून्दड़ा, रवि झंवर, विमल मून्दड़ा, राजेन्द्र झंवर, हरिकिशन हुरकट, सुमित सोमानी सहित विभिन्न समाजबन्धु उपस्थित रहें।

सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं भगवान महेश के माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा विधिवत् शुरूआत की गई। कैलाशनारायण मून्दड़ा ने इस टीके के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर बीमारी है इसकी पूर्व रोकथाम हेतु इस टीके को बनाया गया है सभी लड़कियों को इस टीके को अनिवार्य रूप से लगाकर बचाव करना चाहिये। किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं रहना चाहिये एवं जागरूक होकर टीका लगवाया जाना चाहिये। इस टीके के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। कैलाशनारायण मून्दड़ा ने सभी पधारे हुए अतिथियों व समाजबन्धुओं का आभार प्रकट किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन