उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की 47वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित
उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की 47 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन सिलीगुड़ी स्टेशन फीडर रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन मे किया गया। सभा मे गत वर्ष की रिपोर्ट, वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और ट्रस्ट द्वारा संचालित माहेश्वरी भवन, माहेश्वरी सेवा सदन और उत्तरबंग माहेश्वरी कॉलेज की योजनाओं पर चर्चा हुई। सभा मे मुख्य अतिथि थी शहर की प्रसिद्ध मनोविज्ञानी आभा अग्रवाल जिन्होंने तनाव मुक्त जीवन पर प्रेरक सेशन लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश पेड़ीवाल, प्रबंध न्यासी शरद राठी, सह-कोषाध्यक्ष ओम गट्टानी, प्रवीण झंवर, गौरी प्रसाद तोषनीवाल, सुजीत बिहानी, चंद्रकांत मोहता सहित सभी का योगदान रहा।
Latest News
