जिला माहेश्वरी सभा बरेली द्वारा मकर संक्रांति पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया
जिला माहेश्वरी सभा बरेली द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर गंगाचरण अस्पताल पर खिचड़ी सहभोज एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस खिचड़ी सहभोज में सांसद, विधायक से लेकर शहर के अनेक चिकित्सक, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोगों से भाग लिया। शिविर में भी अनेक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। गंगाचरण अस्पताल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने किया। उन्होंने विश्व युवा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से मरीजों के समुचित इलाज हेतु तत्पर रहने की अपील की। खिचड़ी सहभोज पर उन्होंने कहा कि दाल, चावल और सब्जियों से मिलकर बनी खिचड़ी समाज के सभी लोगों को मिलजुलकर रहने का संदेश देती है और कहा कि साथ भोजन करने से प्रेम बढ़ता है। इस सहभोज का उद्देश्य भी प्रेम बांटना ही है। खिचड़ी सहभोज में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संघ के महानगर प्रचारक मयंक साधु, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के साथ अनेक भाजपा नेता, रोटी बैंक, यूथ इन एक्शन और राष्ट्र जागरण युवा संगठन के पदाधिकारी, आरएसएस कार्यकर्ता, राधा माधव संकीर्तन मण्डल के सदस्य, सनातन यात्रा पत्रिका की टीम, माहेश्वरी समाज एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सदस्य, युवा सिंधी समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त आईएमए के प्रेसिडेण्ट इलेक्ट डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. अभिलाषा, डॉ. रजत अग्रवाल सहित अनेक चिकित्सकों ने भी शिविर में सहयोग किया।

Latest News
