अपना उत्सव का भव्यातीत भव्य प्रोग्राम 12 जनवरी को श्री माहेश्वरी क्लब, चेन्नई के तत्वाधान में आयोजित होगा
श्री माहेश्वरी क्लब, चेन्नई के द्वारा आगामी 12 जनवरी 2025 को म्यूजिक अकादमी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम अपना उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कला, संस्कृति और समाज के विभिन्न पहलुओं पर आधारित होगा, जो समाज में संस्कार निर्माण और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम का नाम अदृश्य कार्यक्रम रखा गया है, जो एक विशेष सांस्कृतिक यात्रा का प्रतीक है।
श्री माहेश्वरी क्लब के अध्यक्ष श्री रवींद्र कुमार डागा ने कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा यह कार्यक्रम समाज के सहयोग और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। हम इस कार्यक्रम के माध्यम से कला और संस्कृति के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम के चेयरमैन श्री सुनील सारडा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया, यह एक मेगा सांस्कृतिक आयोजन होगा जिसमें सभी आयुवर्ग के 120 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि समाज में संस्कारों का निर्माण करना और हर व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में योगदान देना है।
कार्यक्रम के को-चेयरमैन श्री सुदर्शन मंत्री ने बताया, इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। हम कला और संस्कृति के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री माहेश्वरी क्लब के सचिव श्री मुकुल डागा ने कहा, कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और इस भव्य आयोजन का समाज में विशेष रूप से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हम आशा करते हैं कि यह कार्यक्रम सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए श्री माहेश्वरी क्लब ने समाज में सभी को आमंत्रित किया है। यह आयोजन निश्चित रूप से समाज में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।
Latest News
