जयपुर माहेश्वरी समाज की अनूठी पहल - रमणीक बनेगा श्मशान
अब राजस्थान में श्मशान टूरिज्म शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले राजधानी जयपुर के एक मोक्षधाम को इसके लिए चुना गया है। जयपुर के टोंक रोड पर स्थित मोक्षधाम में छह महीने के भीतर करोड़ों रुपयों के काम कराए जाएंगे जो पर्यटकों के लिए होंगे। इस काम का जिम्मा राजस्थान के सबसे बड़े आर्किटेक्ट श्री अनूप बरतरिया को सौंपा गया है। माहेश्वरी समाज जयपुर ने यह अभिनव शुरुआत की है। जयपुर नगर निगम हैरिटेज की मेयर सौम्या गुर्जर ने टोंक रोड के बीटू बाईपास के नजदीक स्थित शमशान को आगामी बीस सालों के लिए जयपुर के माहेश्वरी समाज को गोद दिया है। इस दौरान समाज यहां पर जीर्णोद्धार कराएगा और इस श्मशान को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करेगा। इस दौरान यहां पर विदेशी और देशी टूरिस्ट की बसें आकर रूकेगी और टूरिस्ट जलते शवों के बीच में जाकर पूरी प्रक्रिया को समझ सकेंगे। उनके साथ गाइड भी होगा। इस बीच मोक्षधाम में बिजली-पानी के साथ ही टूरिस्टों के ठहरने के लिए पूरे सुविधायुक्त कमरों का निर्माण भी कराया जाएगा। सौम्या गुर्जर ने कहा कि यह नया प्रयोग है। राजस्थान के कल्चर को टूरिस्ट नजदीक से देख सकेंगे।
Latest News
